रांची: संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक श्याम किशोर गुप्ता और नगड़ी अंचल के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी प्रदीप रफेल खलखो पर आपराधिक साजिश रचने के मामले में आरोप तय किया गया है. अदालत ने शेष बचे आरोपियों के आरोप के बिंदू पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख निर्धारित की है.
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में आरोप तय करने के समय में दोनों आरोपी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे. आरोप कांड संख्या आरसी 7/13 मामले में तय किया गया है. मामले में जेडी नंदी उसकी पत्नी अनामिका नंदी समेत 10 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट फाइल किया है.
इसे भी पढ़ें:- निर्भयाकांड के चारों आरोपियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, गुमला की महिलाओं ने जताई खुशी
अदालत ने शेष बचे आरोपियों के आरोप के बिंदू पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख निर्धारित की है. ठगी के शिकार उमा शंकर प्रसाद श्रीवास्तव ने इनलोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया है कि मौजा पुंदाग के प्लॉट नंबर 841, खाता नंबर 155 में 50 डिसमिल जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर 3.33 एकड़ जमीन का दाखिल खारिज दिखाकर इन लोगों ने मोटी रकम ऐंठा है. शिकायतकर्ता से ऐश्वर्या रेजीडेंसी में फ्लैट और दुकान के नाम पर 6.85 लाख रुपए भी ऐंठा गया है. मामले में अन्य आरोपी अरविंद कुमार सिंह उर्फ पप्पु, श्याम सुंदर कुमार राय, सीओ कृष्ण कुमार, सीआई राजीव रंजन, तत्कालीन रजिस्ट्रार सहदेव मेहरा शामिल हैं.