रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 28 सितंबर को रांची में आयोजित डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को रद्द कर दिया है. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में शिवा इन्फोटेक रांची लेने वाली थी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने तकनीकी खामियों को देखते हुए इस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है. आयोग के द्वारा जारी सूचना के अनुसार संबंधित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की तिथि पुनः जल्द ही प्रकाशित की जाएगी.
1551 पदों पर होनी है भर्तीः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल मई महीने में डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के लिए विज्ञापन जारी किया था. जिसके तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून 2023 तक थी. इस भर्ती विज्ञापन के माध्यम से 1551 पदों पर नियुक्ति होनी थी. आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार सबसे ज्यादा जूनियर इंजीनियर के 1436 , मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 44, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के 55 और 16 पाइपलाइन इंस्पेक्टर के पदों पर बहाली होनी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है और संबंधित विषयों में डिप्लोमा होना अनिवार्य किया गया है.
झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का निकला विज्ञापनः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया है. 863 पदों के लिए निकाले गए इस विज्ञापन में पॉलिटेक्निक, महिला पॉलिटेक्निक, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग आदि में निम्न वर्गीय लिपिकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए कंप्यूटर ज्ञान और कंप्यूटर में हिंदी टंकण अर्हता होनी चाहिए. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भरे जा सकते हैं.