रांची: भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच को लेकर दूर दूर से प्रशंसक आए. स्टेडियम के बाहर उस वक्त सबसे ज्यादा हल्ला मच गया जब धोनी के बड़े फैन रामकुमार वहां पहुंचे. राम कुमार के पहुंचते ही दूसरे दर्शकों ने उनका स्वागत किया और धोनी धोनी कह कर उनका हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ेंः India-New Zealand T20 Match: धोनी का क्रेज बरकरार, माही के टी शर्ट में स्टेडियम पहुंच रहे फैंस
धोनी के फैन राम कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पिछले 16 सालों से वह धोनी के हर मैच को देखने पहुंच रहे हैं. खास करके यदि कोई मैच उनके होमटाउन में हो रहा हो तो उस मैच को वह कभी भी मिस नहीं करते. हाथों में तिरंगा लिए वह लगातार हिंदूस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. इसी बीच धोनी जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू किया तो राम कुमार का चेहरा खुशी से खिल उठा.
राम कुमार ने बातों ही बातों में बताया कि भले ही आज धोनी मैच नहीं खेल रहे हो लेकिन वह लगातार टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं और उनकी ख्वाहिश है कि वह धोनी से एक बार मुलाकात जरूर करे. बता दें कि धोनी के फैन राम कुमार चंडीगढ़ के निवासी हैं और वह पिछले 16 वर्षों से वह अपने हीरो महेंद्र सिंह धोनी का मैच देखने के लिए देश के किसी भी कोने में पहुंच जाते हैं.
धोनी के फैन राम कुमार ने कहा कि भले ही धोनी से उनकी बात मैच के दौरान नहीं हो पाती है, लेकिन जैसे ही वह उन्हें देखते हैं आंखों ही आंखों में उन्हें इशारा मिल जाता है. उनका इशारा मिलने के बाद उन्हें काफी ऊर्जा मिलती है और वह खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं.