ETV Bharat / state

अब लाल रंग में दिखेगी धनबाद-अल्लापूजा एक्सप्रेस, 1 सितंबर से लगेंगे एलएचबी कोच

रांची रेल मंडल यात्री सुविधा को लेकर लगातार कदम उठा रहा है. इस क्रम ने कुछ ट्रेनों के कोच को बदला है. जिससे कि लोगों की यात्रा पहले से ज्यादा आरामदेह होगी.

Dhanbad Allapooza Express
Dhanbad Allapooza Express
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 8:48 AM IST

रांचीः अब तक रांची रेल मंडल में 26 जोड़ी ट्रेन को एलएचबी कोच में तब्दील कर दिया गया है. सामान्य कोच की तुलना में एलएचबी कोच आरामदायक के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बेहतर होता है. इसके अलावा इसमें सीटों की संख्या भी ज्यादा है. इसी कड़ी में ट्रेन संख्या 13351 और 13352 धनबाद अल्लापूजा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी कोच में तब्दील किया गया है. रेल मंडल की ओर से इसे लेकर सूचना जारी की गई है.

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 13351 /13352 धनबाद – अल्लापुजा – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन के पारंपरिक रैक को एलएचबी कोच रैक में परिवर्तित किया गया है. एलएचबी कोच आरामदायक के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बेहतर होता है. रांची मंडल में अब तक 26 जोड़ी ट्रेनों को एलएचबी कोच में तब्दील किया गया है. 13351 धनबाद-अल्लापूजा एक्सप्रेस 1 सितंबर से पारंपरिक के स्थान पर एलएचबी कोच के साथ धनबाद से चलेगी. वहीं 13352 अल्लापूजा एक्सप्रेस 4 अगस्त से एलएचबी कोच के साथ संचालित होगी.

इन ट्रेनों में पारंपरिक कोच रैक से एलएचबी परिवर्तित कोच रेक के कोच संयोजन में जेनरेटर यान का 1 कोच, एस एल आर डी का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 3 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 5 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 6 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 04 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1 कोच, रसोई यान का 1 कोच, कुल 22 कोच होंगे. एलएचबी रैक के कोच पहले की तुलना में ज्यादा आरामदेह हैं. इसमें सीट, चार्जिंग पॉइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना में ज्यादा उच्च गुणवत्ता के हैं. वहीं ट्रेन संख्या 12875 और 12876 पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाई गई है. इन ट्रेनों में अब 20 की जगह 21 कोच होंगे.

रांचीः अब तक रांची रेल मंडल में 26 जोड़ी ट्रेन को एलएचबी कोच में तब्दील कर दिया गया है. सामान्य कोच की तुलना में एलएचबी कोच आरामदायक के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बेहतर होता है. इसके अलावा इसमें सीटों की संख्या भी ज्यादा है. इसी कड़ी में ट्रेन संख्या 13351 और 13352 धनबाद अल्लापूजा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी कोच में तब्दील किया गया है. रेल मंडल की ओर से इसे लेकर सूचना जारी की गई है.

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 13351 /13352 धनबाद – अल्लापुजा – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन के पारंपरिक रैक को एलएचबी कोच रैक में परिवर्तित किया गया है. एलएचबी कोच आरामदायक के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बेहतर होता है. रांची मंडल में अब तक 26 जोड़ी ट्रेनों को एलएचबी कोच में तब्दील किया गया है. 13351 धनबाद-अल्लापूजा एक्सप्रेस 1 सितंबर से पारंपरिक के स्थान पर एलएचबी कोच के साथ धनबाद से चलेगी. वहीं 13352 अल्लापूजा एक्सप्रेस 4 अगस्त से एलएचबी कोच के साथ संचालित होगी.

इन ट्रेनों में पारंपरिक कोच रैक से एलएचबी परिवर्तित कोच रेक के कोच संयोजन में जेनरेटर यान का 1 कोच, एस एल आर डी का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 3 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 5 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 6 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 04 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1 कोच, रसोई यान का 1 कोच, कुल 22 कोच होंगे. एलएचबी रैक के कोच पहले की तुलना में ज्यादा आरामदेह हैं. इसमें सीट, चार्जिंग पॉइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना में ज्यादा उच्च गुणवत्ता के हैं. वहीं ट्रेन संख्या 12875 और 12876 पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाई गई है. इन ट्रेनों में अब 20 की जगह 21 कोच होंगे.

Last Updated : Jul 27, 2022, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.