ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022 की तैयारी: सीमावर्ती इलाकों में चेकनाका, शराब माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश - Jharkhand Latest News in Hindi

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय की तैयारियां जोरों से चल रही है. इसे लेकर डीजीपी नीरज सिन्हा ने झारखंड के सभी जिलों के एसपी, रेंज आईजी-डीआईजी के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर किए जा रहे सुरक्षा के इंतजामात की समीक्षा की और पंचायत चुनाव में सुरक्षा से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए.

Jharkhand Police
Jharkhand Police
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 10:07 AM IST

रांची: झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीजीपी नीरज सिन्हा ने राज्य के सभी जिलों के एसपी, रेंज आईजी-डीआईजी के साथ सुरक्षा के लिए किए जा रहे तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में एडीजी अभियान संजय लाटकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर सहित कई वरीय पुलिस अफसर शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: पश्चिम सिंहभूम के 297 शेडो एरिया के मतदान केंद्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की जाएगी बहाल


चुनाव कोषांग का गठन: पुलिस मुख्यालय ने पंचायत चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए चुनाव कोषांग का भी गठन किया है. कोषांग की जिम्मेदारी जगुआर के डीआईजी अनूप बिरथरे को दी गई है. वहीं टीम में एसपी रैंक के दो अधिकारी इंद्रजीत महथा और धनंजय कुमार सिंह को भी शामिल किया गया है. गुरुवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी जिलों के एसपी के साथ वीसी कर पंचायत चुनाव कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिए.

आईजी अभियान अमोल होमकर


सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि बैठक में निर्देश दिया गया है कि सभी सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाए. सीमावर्ती जिलों में चेकनाका लगाकर रोजाना जांच करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है ताकि अवैध शराब और हथियार की तस्करी रोकी जा सके. डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि सीमावर्ती जिलों के एसपी और थानों के साथ नियमित कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक की जाए. बैठक कर वैसे अपराधियों और गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो सीमावर्ती दूसरे राज्य के जिले के साथ-साथ झारखंड के संबंधित जिले में भी सक्रिय हो. साथ ही उनके बाहर होने से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है तो निरोधात्मक कार्रवाई करें.


वारंटी व पूर्व के चुनाव के रिकार्ड के आधार पर कार्रवाई: बैठक के दौरान जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि जिलों में स्थायी वारंटियों पर कार्रवाई करें. साथ ही जिन लोगों की गतिविधियां चुनाव को प्रभावित करने की रही है, उनके खिलाफ भी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. चुनाव से संबंधित पूर्व के कांडों के आरोपियों पर चिन्हित कर भी जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. सभी जिलों में चुनाव संबंधित गड़बड़ियों पर लगाम कसने के लिए टीम गठित करने का निर्देश भी डीजीपी ने दिया है.


सभी डीआईजी अपने क्षेत्राधिकार के जिलों की करें मॉनिटरिंग: डीजीपी नीरज सिन्हा ने राज्य के सभी रेंज के डीआईजी को निर्देश दिया है कि वह जिलों के एसपी के साथ नियमित बैठकर कर चुनाव कार्यों की समीक्षा करें. सभी जिलों की ओर से आदेशों का अनुपालन कराने और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी डीआईजी रैंक के अधिकारियों को दी गई है. वहीं, मुख्यालय के स्तर पर चुनाव कोषांग सभी जिलों और राज्य निर्वाचन आयोग से समन्वय रखेगा.

रांची: झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीजीपी नीरज सिन्हा ने राज्य के सभी जिलों के एसपी, रेंज आईजी-डीआईजी के साथ सुरक्षा के लिए किए जा रहे तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में एडीजी अभियान संजय लाटकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर सहित कई वरीय पुलिस अफसर शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: पश्चिम सिंहभूम के 297 शेडो एरिया के मतदान केंद्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की जाएगी बहाल


चुनाव कोषांग का गठन: पुलिस मुख्यालय ने पंचायत चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए चुनाव कोषांग का भी गठन किया है. कोषांग की जिम्मेदारी जगुआर के डीआईजी अनूप बिरथरे को दी गई है. वहीं टीम में एसपी रैंक के दो अधिकारी इंद्रजीत महथा और धनंजय कुमार सिंह को भी शामिल किया गया है. गुरुवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी जिलों के एसपी के साथ वीसी कर पंचायत चुनाव कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिए.

आईजी अभियान अमोल होमकर


सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि बैठक में निर्देश दिया गया है कि सभी सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाए. सीमावर्ती जिलों में चेकनाका लगाकर रोजाना जांच करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है ताकि अवैध शराब और हथियार की तस्करी रोकी जा सके. डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि सीमावर्ती जिलों के एसपी और थानों के साथ नियमित कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक की जाए. बैठक कर वैसे अपराधियों और गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो सीमावर्ती दूसरे राज्य के जिले के साथ-साथ झारखंड के संबंधित जिले में भी सक्रिय हो. साथ ही उनके बाहर होने से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है तो निरोधात्मक कार्रवाई करें.


वारंटी व पूर्व के चुनाव के रिकार्ड के आधार पर कार्रवाई: बैठक के दौरान जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि जिलों में स्थायी वारंटियों पर कार्रवाई करें. साथ ही जिन लोगों की गतिविधियां चुनाव को प्रभावित करने की रही है, उनके खिलाफ भी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. चुनाव से संबंधित पूर्व के कांडों के आरोपियों पर चिन्हित कर भी जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. सभी जिलों में चुनाव संबंधित गड़बड़ियों पर लगाम कसने के लिए टीम गठित करने का निर्देश भी डीजीपी ने दिया है.


सभी डीआईजी अपने क्षेत्राधिकार के जिलों की करें मॉनिटरिंग: डीजीपी नीरज सिन्हा ने राज्य के सभी रेंज के डीआईजी को निर्देश दिया है कि वह जिलों के एसपी के साथ नियमित बैठकर कर चुनाव कार्यों की समीक्षा करें. सभी जिलों की ओर से आदेशों का अनुपालन कराने और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी डीआईजी रैंक के अधिकारियों को दी गई है. वहीं, मुख्यालय के स्तर पर चुनाव कोषांग सभी जिलों और राज्य निर्वाचन आयोग से समन्वय रखेगा.

Last Updated : Apr 22, 2022, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.