ETV Bharat / state

डीजीपी एमवी राव ने की समीक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देश - डीजीपी एमवी राव ने की समीक्षा

झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस के कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी रेंज के डीआईजी और जिलों के एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.

DGP MV Rao took review meeting
डीजीपी एमवी राव ने की समीक्षा
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:58 PM IST

रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस के कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी रेंज के डीआईजी और जिलों के एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.


बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने बैठक में बताया कि सोशल मीडिया वेबसाइट्स की मॉनिटरिंग कैसे की जाए. इसके अलावा सोशल मीडिया वेबसाइट्स के जरिए किस तरह आमलोगों को जागरूक किया जाए, इसकी भी जानकारी डीजीपी ने जिलों के एसपी को दी. साथ ही डीजीपी ने बैठक में अवैध नशीले पदार्थ एवं शराब, अवैध हथियार, अपराधियों के सत्यापन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रत्येक जिले के एसपी को दिए गए टास्क की समीक्षा की.

आम जनता से करें मित्रतापूर्ण व्यवहार

डीजीपी एमवी राव ने राज्य के सभी जिलों के एसपी समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों को आम जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने थानों एवं पिकेट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिए गए साप्ताहिक अवकाश को क्रियान्वित करने में आ रही बाधाओं या परेशानियों की जानकारी ली और इनके निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में डीजी मुख्यालय अजय कुमार सिंह, सीआईडी एडीजी अनिल पालटा, एडीजी रेल प्रशांत सिंह, एडीजी स्पेशल ब्रांच मुरारीलाल मीणा, एडीजी अभियान नवीन कुमार सिंह, आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस के कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी रेंज के डीआईजी और जिलों के एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.


बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने बैठक में बताया कि सोशल मीडिया वेबसाइट्स की मॉनिटरिंग कैसे की जाए. इसके अलावा सोशल मीडिया वेबसाइट्स के जरिए किस तरह आमलोगों को जागरूक किया जाए, इसकी भी जानकारी डीजीपी ने जिलों के एसपी को दी. साथ ही डीजीपी ने बैठक में अवैध नशीले पदार्थ एवं शराब, अवैध हथियार, अपराधियों के सत्यापन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रत्येक जिले के एसपी को दिए गए टास्क की समीक्षा की.

आम जनता से करें मित्रतापूर्ण व्यवहार

डीजीपी एमवी राव ने राज्य के सभी जिलों के एसपी समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों को आम जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने थानों एवं पिकेट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिए गए साप्ताहिक अवकाश को क्रियान्वित करने में आ रही बाधाओं या परेशानियों की जानकारी ली और इनके निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में डीजी मुख्यालय अजय कुमार सिंह, सीआईडी एडीजी अनिल पालटा, एडीजी रेल प्रशांत सिंह, एडीजी स्पेशल ब्रांच मुरारीलाल मीणा, एडीजी अभियान नवीन कुमार सिंह, आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.