रांचीः झारखंड के डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी जिलों के एसपी सहित सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान नक्सल गतिविधियों पर ज्यादा चर्चा की गई.
नक्सल गतिविधियों पर चर्चा
बैठक में वर्तमान में नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर संचालित अभियान, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की नक्सल अभियान के दौरान उपयोगिता और समन्वय को लेकर चर्चा की गई. वहीं, डीजीपी ने अभियान के दौरान नक्सली सक्रियता पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर से कार्रवाई कर स्पिलिंटर ग्रुप के खिलाफ तत्परतापूर्ण कार्रवाई सहित नक्सलियों के खिलाफ सफलता पाने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास के विशेष निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय शिक्षा नीति सम्मेलन 2020: कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और सीएम हेमंत सोरेन
पुलिस अधीक्षकों ने की ब्रीफिंग
बैठक के क्रम में सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक ने अपने-अपने क्षेत्राधीन नक्सल गतिविधियों सहित नक्सलियों के खिलाफ कारगर अभियान के संचालन, अपेक्षित रणनीति और प्राप्त सफलताओं की ब्रीफिंग की.