ETV Bharat / state

Ranchi News: कोर्ट की सुरक्षा को लेकर डीजीपी कर रहे मंथन, जमशेदपुर में पेशकार पर हुआ था हमला - रांची न्यूज

झारखंड में न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह बैठक कर रहे हैं. जिसमें सभी जिलों के एसपी शामिल हुए हैं.

DGP held meeting regarding security of Jharkhand courts
DGP held meeting regarding security of Jharkhand courts
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 1:29 PM IST

रांचीः झारखंड के सभी न्यायालय और न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर राज्य के डीजीपी अधिकारियों के साथ मंथन कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की अध्यक्षता में चल रही बैठक में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: जमशेदपुर कोर्ट में पेशकार पर हमला मामले में हाइकोर्ट में पेश हुए गृह सचिव और डीजीपी, अदालत ने तीन सप्ताह के अंदर मांगी रिपोर्ट

पेशकार पर हुआ था हमलाः बता दें कि पिछले सप्ताह जमशेदपुर कोर्ट में कार्यरत एक पेशकार पर हुए हमले के बाद हाई कोर्ट ने झारखंड पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी. छुट्टी के दिन भी हाईकोर्ट की बेंच बैठी थी और उसमें राज्य के डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया गया था.

मंथन जारीः जमशेदपुर कोर्ट में पेशकार पर हुए हमले के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय में सभी कोर्ट और न्याय पदाधिकारियों सुरक्षा को लेकर गहन मंथन किया जा रहा है. बीते शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट में डीजीपी अजय कुमार सिंह और गृह सचिव अविनाश कुमार को तलब किया गया था. डीजीपी के द्वारा हाईकोर्ट को बताया गया था कि वह सभी न्यायालय परिसर की सुरक्षा को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसे वे एक सप्ताह के भीतर न्यायालय को समर्पित करेंगे. न्यायालय में जो भी सुरक्षा खामियों है उसे जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा.

यही वजह है कि मंगलवार को सिर्फ और सिर्फ न्यायालय सुरक्षा को लेकर ही डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. बैठक में कोर्ट परिसर से लेकर कोर्ट रूम तक की सुरक्षा कैसे बेहतर हो इस पर मंथन किया जा रहा है. राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक अपने साथ सुरक्षा का खाका तैयार करके भी लाए हैं, एक रिपोर्ट भी बनाई गई है, जिसमें कि कोर्ट में मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कितनी है सभी की जानकारी दी गई है.

रांचीः झारखंड के सभी न्यायालय और न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर राज्य के डीजीपी अधिकारियों के साथ मंथन कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की अध्यक्षता में चल रही बैठक में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: जमशेदपुर कोर्ट में पेशकार पर हमला मामले में हाइकोर्ट में पेश हुए गृह सचिव और डीजीपी, अदालत ने तीन सप्ताह के अंदर मांगी रिपोर्ट

पेशकार पर हुआ था हमलाः बता दें कि पिछले सप्ताह जमशेदपुर कोर्ट में कार्यरत एक पेशकार पर हुए हमले के बाद हाई कोर्ट ने झारखंड पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी. छुट्टी के दिन भी हाईकोर्ट की बेंच बैठी थी और उसमें राज्य के डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया गया था.

मंथन जारीः जमशेदपुर कोर्ट में पेशकार पर हुए हमले के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय में सभी कोर्ट और न्याय पदाधिकारियों सुरक्षा को लेकर गहन मंथन किया जा रहा है. बीते शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट में डीजीपी अजय कुमार सिंह और गृह सचिव अविनाश कुमार को तलब किया गया था. डीजीपी के द्वारा हाईकोर्ट को बताया गया था कि वह सभी न्यायालय परिसर की सुरक्षा को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसे वे एक सप्ताह के भीतर न्यायालय को समर्पित करेंगे. न्यायालय में जो भी सुरक्षा खामियों है उसे जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा.

यही वजह है कि मंगलवार को सिर्फ और सिर्फ न्यायालय सुरक्षा को लेकर ही डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. बैठक में कोर्ट परिसर से लेकर कोर्ट रूम तक की सुरक्षा कैसे बेहतर हो इस पर मंथन किया जा रहा है. राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक अपने साथ सुरक्षा का खाका तैयार करके भी लाए हैं, एक रिपोर्ट भी बनाई गई है, जिसमें कि कोर्ट में मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कितनी है सभी की जानकारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.