रांची: लॉ की छात्रा से दुष्कर्म मामले पर डीजीपी कमल नयन चौबे ने कॉलेज के वाइस चांसलर सह हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया. डीजीपी ने सीजे को बताया कि मामले में 12 आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है, फॉरेंसिक रिपोर्ट आते ही चार्जशीट दायर कर दी जाएगी.
डीजीपी कमल नयन चौबे ने बताया कि झारखंड नेशनल लॉ कॉलेज के आसपास सुरक्षा बढ़ाने को लेकर रांची एसएसपी को आदेश दिया गया है. किसी तरह की कोई वारदात न हो इसकी भी हिदायत दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- पहले चरण की वोटिंग: 1790 संवेदनशील बूथों पर CRPF-BSF ने संभाला मोर्चा, 2556 दागियों पर भी होगी नजर
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ही झारखंड नेशनल लॉ कॉलेज के वाइस चांसलर होते हैं. इसलिए डीजीपी ने उन्हें जाकर पूरे मामले से अवगत कराया है.