ETV Bharat / state

First Day of Savan: सावन के पहले दिन ही शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भोलेनाथ के जयकारे से गुंजायमान हुआ रांची का पहाड़ी मंदिर - झारखंड न्यूज

सावन का महीना शुरू होते ही हर तरफ माहौल शिवमय हो गया है. रांची के पहाड़ी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ पहुंच रही है. लोग बोलबम का जयकार लगाते हुए भगवान पर जलार्पण कर रहे हैं.

Devotees thronged pahadi temple of Ranchi
Devotees thronged pahadi temple of Ranchi
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 12:40 PM IST

देखें वीडियो

रांची: सावन की शुरुआत होते ही मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी. लोग सुबह से ही शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पित करते दिखे. मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ को देखते हुए हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. साथ ही कई इंतजाम भी किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः बोलबम के जयकारे से गुंजायमान हुआ देवघर, सावन के पहले ही दिन उमड़ा कांवरियों का सैलाब

वहीं रांची के पहाड़ी मंदिर की बात करें तो पहाड़ी मंदिर में भी भक्तों की सुविधा को देखते हुए मेडिकल टीम के अलावा जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाए गए हैं. रांची के पहाड़ी मंदिर में साफ-सफाई से लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं. मंदिर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि इस वर्ष भी अर्घा सिस्टम के माध्यम से जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई है.

इस वर्ष सावन में 8 सोमवार मनाए जाएंगे. इसीलिए भक्तों की भीड़ भी इस वर्ष ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है. मलमास की वजह से इस वर्ष 59 दिनों का सावन मनाया जा रहा है. प्रतिवर्ष भक्तों को चार सोमवारी करने का मौका मिलता था लेकिन लंबे समय के बाद इस वर्ष 2 महीने तक सावन मनाया जाएगा, जिस वजह से भक्त 8 सोमवारी कर पाएंगे.

पंडितों के अनुसार इस वर्ष का सावन बेहद खास है, लंबे समय के बाद सावन में मलमास पड़ रहा है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कांवरियों की टोली भी नजर आने लगी है. वहीं रांची के पहाड़ी मंदिर से भी कई ऐसे कांवरियों की टोली देखने को मिल रही है जो बाबा मंदिर जाने से पहले पहाड़ी बाबा का दर्शन करते हैं. वहीं मंदिर में पहुंचे भक्तों ने भी हर हर महादेव के नारे से भगवान भोलेनाथ के मंदिर में प्रवेश किया और शिवलिंग पर जल चढ़ा कर परिवार एवं समाज के सुख समृद्धि की कामना की.

देखें वीडियो

रांची: सावन की शुरुआत होते ही मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी. लोग सुबह से ही शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पित करते दिखे. मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ को देखते हुए हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. साथ ही कई इंतजाम भी किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः बोलबम के जयकारे से गुंजायमान हुआ देवघर, सावन के पहले ही दिन उमड़ा कांवरियों का सैलाब

वहीं रांची के पहाड़ी मंदिर की बात करें तो पहाड़ी मंदिर में भी भक्तों की सुविधा को देखते हुए मेडिकल टीम के अलावा जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाए गए हैं. रांची के पहाड़ी मंदिर में साफ-सफाई से लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं. मंदिर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि इस वर्ष भी अर्घा सिस्टम के माध्यम से जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई है.

इस वर्ष सावन में 8 सोमवार मनाए जाएंगे. इसीलिए भक्तों की भीड़ भी इस वर्ष ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है. मलमास की वजह से इस वर्ष 59 दिनों का सावन मनाया जा रहा है. प्रतिवर्ष भक्तों को चार सोमवारी करने का मौका मिलता था लेकिन लंबे समय के बाद इस वर्ष 2 महीने तक सावन मनाया जाएगा, जिस वजह से भक्त 8 सोमवारी कर पाएंगे.

पंडितों के अनुसार इस वर्ष का सावन बेहद खास है, लंबे समय के बाद सावन में मलमास पड़ रहा है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कांवरियों की टोली भी नजर आने लगी है. वहीं रांची के पहाड़ी मंदिर से भी कई ऐसे कांवरियों की टोली देखने को मिल रही है जो बाबा मंदिर जाने से पहले पहाड़ी बाबा का दर्शन करते हैं. वहीं मंदिर में पहुंचे भक्तों ने भी हर हर महादेव के नारे से भगवान भोलेनाथ के मंदिर में प्रवेश किया और शिवलिंग पर जल चढ़ा कर परिवार एवं समाज के सुख समृद्धि की कामना की.

Last Updated : Jul 4, 2023, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.