रांचीः राजधानी के रातू रोड स्थित खादगढ़ा सब्जी बाजार में दुकानदारों की परेशानी को देखते हुए डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. डिप्टी मेयर के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों ने ठेकेदार चंदन सिंह की मनमानी और अवैध वसूली सहित अन्य समस्याओं को सुनाया.
कचरे की समस्या
सब्जी मार्केट में कचरा जमा होने की समस्या और शौचालय न होने की परेशानी को दुकानदारों ने मुख्य रूप से रखा. दुकानदारों ने डिप्टी मेयर को अपनी परेशानी सुनाते हुए कहा कि बाजार के अंदर कचरा जमा होने के कारण काफी परेशानी होती है. वहीं डिप्टी मेयर ने बाजार में जमा होने वाले कचरे को समय-समय पर फेंकवाने और बाजार में जल्द से जल्द शौचालय बनवाने का दुकानदारों को आश्वासन दिया.
और पढ़ें- जहां कभी 'लाल सलाम' के गूंजते थे नारे, वहां आज बच्चे देख रहे अफसर बनने का सपना
नया ठेकेदार नियुक्त
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने ठेकेदार के मनमानी को देखते हुए बाजार का ठेका नए ठेकेदार रमेश कुमार को दिया है. साथ ही सार्वजनिक रूप से घोषणा कर सभी सब्जी विक्रेताओं के बीच दुकान लगाने के दरों को भी तय कर दिया.
बता दें कि रातू रोड स्थित खादगढ़ा सब्जी बाजार में ठेकेदार के मनमानी को लेकर करीब 300 दुकानदार एकजुट हो गए थे और ठेकेदार का विरोध करते हुए बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी. जिस वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. ठेकेदार की मनमानी की शिकायत को सुनते हुए डिप्टी मेयर रविवार को सब्जी मंडी पहुंचे और दुकानदारों की समस्याओं का समाधान किया, साथ ही बाजार में समय-समय पर कचरा फेंकवाने और शौचालय बनाने का आश्वासन भी दिया.