रांची: रविवार को उपायुक्त छवि रंजन ने शहरी क्षेत्र में बनाए गए कई कंटेनमेंट जोन में औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें कि उन्होंने मोरहाबादी, डंगरा टोली, नेताजी नगर, कांटा टोली, मेकॉन कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बैरिकेडिंग, बैनर समेत कई व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना की रोकथाम के लिए गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा, पदाधिकारियों को मिले जरूरी निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन बनाने में जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन होना चाहिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कंटेनमेंट जोन के बाहर दिशा-निर्देशों से संबंधित कॉपी लगाई जाए. मेकॉन कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने के दौरान उपायुक्त ने मेकॉन के संबंधित पदाधिकारी को संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट ट्रेसिंग की सूची साझा करने के निर्देश दिए.