रांचीः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का माइक्रोबायोलॉजी विभाग लगातार लोगों की कोरोना जांच कर कीर्तिमान रच रहा है. पिछले 1 वर्ष में रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने चार लाख लोगों के सैंपल की जांच की है. इसको लेकर रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार बताते हैं कि जिस प्रकार से हम लोगों ने जांच का दायरा बढ़ाया है और हमारी टीम ने काम किया है, वह निश्चित रूप से काबिले तारीफ है. आने वाले समय में हम लोग इससे भी ज्यादा रफ्तार से लोगों के सैंपल की जांच करेंगे.
इसे भी पढ़ें- 20 दिन काम कराने के बाद रिम्स से हटाए गए 500 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी, विरोध-प्रदर्शन शुरू
माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि शुरुआत के दिनों में विभाग के कई स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव हुए थे. उसके बावजूद भी विभाग ने जांच की गति में कोई कमी नहीं की. इस वर्ष विभाग ने मात्र 65 दिनों में ही एक लाख सैंपल की जांच कर दी है, जो कि निश्चित रूप से टीम का बेहतर प्रयास है. शुरुआत के दिनों में एक लाख जांच को पूरा करने में माइक्रोबायोलॉजी विभाग को 171 दिन लग गए थे. जबकि तीन लाख से चार लाख जांच को पूरा करने में मात्र 65 दिन ही लगे.