ETV Bharat / state

झारखंड में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, राज्य के कई जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ी

जमशदेपुर में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. उसके साथ रांची और साहिबगंज में भी कुछ केस कंफर्म हुए हैं. डेंगू वाले इलाकों में टीम बनाकर भेजी जा रही है. ताकि घरों में स्टोर पानी को बहाया जा सके. जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उनपर जुर्माना लगाया जा रहा है.

Etv Bharatdengue-cases-increasing-rapidly-in-jharkhand-situation-is-terrible
dengue-cases-increasing-rapidly-in-jharkhand-situation-is-terrible
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:46 PM IST

रांची: जमशेदपुर के मानगो इलाके में डेंगू तेजी से पैर पसार रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 13 अगस्त को 27 केस कंफर्म हो चुके थे. वहीं अब तक 170 डेंगू मरीज सिर्फ जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में मिल चुके हैं. रांची में 20 और साहेबगंज में 30 केस कंफर्म हुए हैं. डेंगू प्रभावित इलाकों में स्वास्थय विभाग और रांची नगर निगम ने मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. जिसमें वे टीम बनाकर लोगों के घर में जाकर बहुत दिनों से स्टोर पानी को बहा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Jamshedpur News: जमशेदपुर में डेंगू के डंक से 141 लोग बीमार, 10 मरीज अस्पताल में भर्ती, डेंगू सस्पेक्टेड दो लोगों की मौत

इसे लेकर डॉ बीके सिंह ने बताया कि जमशेदपुर के मानगों इलाके में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया है. और इसके साथ वाटर कंटेनर को भी साफ किया गया है. उन्होंने फोन पर आगे की जानकारी देते हुए बताया कि अगले दिन भी मानगो के डेंगू प्रभावित इलाके में जांच अभियान चलेगा. इस दौरान जिनके घरों में लंबे दिनों से पानी को स्टोर कर के रखा गया होगा, उन्हें नगर निगम प्रावधानों के अनुसार 100 रुपये से 1000 रुपये तक का फाइन देना होगा.

डेंगू से लोगों में जागरूकता लाने के लिए IEC अभियान भी चलाया जा रहा है. झारखंड के वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बीके सिंह ने कहा कि राज्य के सभी जिले के सिविल सर्जन को डेंगू गाइडलाइंस का पालन कराने का निर्देश भेज दिया गया है. जिन इलाकों से डेंगू, चिकनगुनिया या मलेरिया के केस अधिक संख्या में मिलते हैं. उस इलाकों में विशेष रूप से लार्वानाशक और मच्छरनाशी दवाओं के छिड़काव करने के लिए कहा गया है. जिले के हर सिविल सर्जन को यह आदेश दिया गया है कि जौसे ही डेंगू का कोई केस मिले, तो तत्काल स्वास्थय मुख्यालय को इसकी सूचना दें.

साफ जमा पानी में भी पनपता है डेंगू: वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ बीके सिंह ने बताया कि डेंगू बीमारी एडीस मच्छर के काटने से फैलता है. ये साफ पानी में पनपता है और ज़्यादातर दिन में ही काटता है. ऐसे में अपने घर में, गमला में, खाली परे टायर और अन्य बर्तनों में लंबे दिनों तक पानी जमा नहीं होने दें. रिम्स के मेडिसीन विभाग के एचओडी और डीन डॉ विद्यापति भी कहते हैं कि एडीस मच्छर दिन में ही ज्यादा काटता है. ऐसे में दिन में भी मच्छरदानी का उपयोग करें. मच्छर से बचाव के लिए क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये है डेंगू के लक्षण: तेज बुखार और शरीर में तीव्र दर्द को डेंगू का मुख्य लक्षण बताते हुए डॉ विद्यापति ने कहा कि जब डेंगू के लक्षण आपको दिखे, शरीर पर चकत्ता दिखे तो देर नहीं करना चाहिए और तत्काल पास के अस्पताल या योग्य चिकित्सक से दिखाकर दवा शुरू कर देनी चाहिए, उन्होंने कहा कि बिना योग्य चिकित्सक को दिखाए दवा खाने से डेंगू में जानलेवा स्थिति भी बन सकती है.

सदर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक और मेडिसीन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए के झा कहते हैं कि तेज बुखार के साथ सिर और आंखों में तेज दर्द, त्वचा पर चकते उभर आना, कमजोरी, आंखे लाल होना, उल्टी और नाक से खून आने जैसे कई लक्षण भी डेंगू में उभर आते हैं, इसलिए मरीज की स्थिति पर नजर बनाकर रखना सबसे जरूरी चीज है.

रांची: जमशेदपुर के मानगो इलाके में डेंगू तेजी से पैर पसार रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 13 अगस्त को 27 केस कंफर्म हो चुके थे. वहीं अब तक 170 डेंगू मरीज सिर्फ जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में मिल चुके हैं. रांची में 20 और साहेबगंज में 30 केस कंफर्म हुए हैं. डेंगू प्रभावित इलाकों में स्वास्थय विभाग और रांची नगर निगम ने मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. जिसमें वे टीम बनाकर लोगों के घर में जाकर बहुत दिनों से स्टोर पानी को बहा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Jamshedpur News: जमशेदपुर में डेंगू के डंक से 141 लोग बीमार, 10 मरीज अस्पताल में भर्ती, डेंगू सस्पेक्टेड दो लोगों की मौत

इसे लेकर डॉ बीके सिंह ने बताया कि जमशेदपुर के मानगों इलाके में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया है. और इसके साथ वाटर कंटेनर को भी साफ किया गया है. उन्होंने फोन पर आगे की जानकारी देते हुए बताया कि अगले दिन भी मानगो के डेंगू प्रभावित इलाके में जांच अभियान चलेगा. इस दौरान जिनके घरों में लंबे दिनों से पानी को स्टोर कर के रखा गया होगा, उन्हें नगर निगम प्रावधानों के अनुसार 100 रुपये से 1000 रुपये तक का फाइन देना होगा.

डेंगू से लोगों में जागरूकता लाने के लिए IEC अभियान भी चलाया जा रहा है. झारखंड के वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बीके सिंह ने कहा कि राज्य के सभी जिले के सिविल सर्जन को डेंगू गाइडलाइंस का पालन कराने का निर्देश भेज दिया गया है. जिन इलाकों से डेंगू, चिकनगुनिया या मलेरिया के केस अधिक संख्या में मिलते हैं. उस इलाकों में विशेष रूप से लार्वानाशक और मच्छरनाशी दवाओं के छिड़काव करने के लिए कहा गया है. जिले के हर सिविल सर्जन को यह आदेश दिया गया है कि जौसे ही डेंगू का कोई केस मिले, तो तत्काल स्वास्थय मुख्यालय को इसकी सूचना दें.

साफ जमा पानी में भी पनपता है डेंगू: वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ बीके सिंह ने बताया कि डेंगू बीमारी एडीस मच्छर के काटने से फैलता है. ये साफ पानी में पनपता है और ज़्यादातर दिन में ही काटता है. ऐसे में अपने घर में, गमला में, खाली परे टायर और अन्य बर्तनों में लंबे दिनों तक पानी जमा नहीं होने दें. रिम्स के मेडिसीन विभाग के एचओडी और डीन डॉ विद्यापति भी कहते हैं कि एडीस मच्छर दिन में ही ज्यादा काटता है. ऐसे में दिन में भी मच्छरदानी का उपयोग करें. मच्छर से बचाव के लिए क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये है डेंगू के लक्षण: तेज बुखार और शरीर में तीव्र दर्द को डेंगू का मुख्य लक्षण बताते हुए डॉ विद्यापति ने कहा कि जब डेंगू के लक्षण आपको दिखे, शरीर पर चकत्ता दिखे तो देर नहीं करना चाहिए और तत्काल पास के अस्पताल या योग्य चिकित्सक से दिखाकर दवा शुरू कर देनी चाहिए, उन्होंने कहा कि बिना योग्य चिकित्सक को दिखाए दवा खाने से डेंगू में जानलेवा स्थिति भी बन सकती है.

सदर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक और मेडिसीन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए के झा कहते हैं कि तेज बुखार के साथ सिर और आंखों में तेज दर्द, त्वचा पर चकते उभर आना, कमजोरी, आंखे लाल होना, उल्टी और नाक से खून आने जैसे कई लक्षण भी डेंगू में उभर आते हैं, इसलिए मरीज की स्थिति पर नजर बनाकर रखना सबसे जरूरी चीज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.