ETV Bharat / state

टेट पास सहायक शिक्षकों का वेतनमान की मांग को लेकर प्रदर्शन, झामुमो कार्यालय के सामने सुरक्षाबलों ने रोका - Jharkhand news

टेट पास सहायक शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर झामुमो कार्यालय का घेराव करने की कोशिश है. हालांकि उससे पहले ही सुरक्षबलों ने उन्हें रोक लिया. Demonstration of Tet pass assistant teachers.

Demonstration of Tet pass assistant teachers
Demonstration of Tet pass assistant teachers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2023, 2:13 PM IST

जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र

रांची: वेतनमान की मांग को लेकर झामुमो कार्यालय घेरने निकले टेट पास सहायक शिक्षकों को झामुमो कार्यालय के पास पुलिस ने रोक दिया. जहां शिक्षक लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे. उनका कहना है कि टेट पास सहायक शिक्षक उन सभी मानकों को पूरा करते हैं जिसके तरह उन्हें सरकारी शिक्षक बनाना चाहिए. इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है. ऐसे में वे झामुमो कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: छोटी दिवाली के दिन टेट पास पारा शिक्षक करेंगे झामुमो के केंद्रीय कार्यालय का घेराव! जानिए, क्या है वजह?

झामुमो कार्यालय का घेराव करने पहुंचे शिक्षकों को पहले की सुरक्षाबलों ने रोक दिया. जिसके बाद उनका एक प्रतिनिधि मंडल झामुमो नेताओं से बात करने के लिए कार्यालय के अंदर गया है. माना जा रहा है कि झामुमो नेता टेट पास पारा शिक्षकों को आश्वासन दे सकते हैं. प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कार्यक्रम दीपावली के दिन भी राजभवन का घेराव करना है.

झारखंड में टेट पास 14 हजार 42 सहायक शिक्षकों के संगठन का आरोप है कि राज्य सरकार ने टेट पास सहायक शिक्षकों को सहायक अध्यापक का दर्जा तो दिया, लेकिन उन्हें वेतनमान नहीं दिया है. जबकि टेट पास पारा शिक्षक, सहायक शिक्षक बनने के सभी आहर्ता को पूरा करते हैं. ऐसे में वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं ताकि सरकार उनकी बात मानने को विवश हो जाए.

जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र

रांची: वेतनमान की मांग को लेकर झामुमो कार्यालय घेरने निकले टेट पास सहायक शिक्षकों को झामुमो कार्यालय के पास पुलिस ने रोक दिया. जहां शिक्षक लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे. उनका कहना है कि टेट पास सहायक शिक्षक उन सभी मानकों को पूरा करते हैं जिसके तरह उन्हें सरकारी शिक्षक बनाना चाहिए. इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है. ऐसे में वे झामुमो कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: छोटी दिवाली के दिन टेट पास पारा शिक्षक करेंगे झामुमो के केंद्रीय कार्यालय का घेराव! जानिए, क्या है वजह?

झामुमो कार्यालय का घेराव करने पहुंचे शिक्षकों को पहले की सुरक्षाबलों ने रोक दिया. जिसके बाद उनका एक प्रतिनिधि मंडल झामुमो नेताओं से बात करने के लिए कार्यालय के अंदर गया है. माना जा रहा है कि झामुमो नेता टेट पास पारा शिक्षकों को आश्वासन दे सकते हैं. प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कार्यक्रम दीपावली के दिन भी राजभवन का घेराव करना है.

झारखंड में टेट पास 14 हजार 42 सहायक शिक्षकों के संगठन का आरोप है कि राज्य सरकार ने टेट पास सहायक शिक्षकों को सहायक अध्यापक का दर्जा तो दिया, लेकिन उन्हें वेतनमान नहीं दिया है. जबकि टेट पास पारा शिक्षक, सहायक शिक्षक बनने के सभी आहर्ता को पूरा करते हैं. ऐसे में वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं ताकि सरकार उनकी बात मानने को विवश हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.