रांची: राजधानी के लोअर बाजार थाना अंतर्गत सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रों ने देर शाम तक फॉर्म नहीं भराए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने वार्ता की और समस्या का समाधान निकालने की बात कही. आश्वासन मिलने पर छात्रों प्रदर्शन समाप्त किया.
बता दें कि स्नातक डिग्री के फॉर्म नहीं भराए जाने को लेकर छात्र सुबह से ही परेशान रहे. सेंट जेवियर्स कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अटेंडेंस की कमी की वजह से छात्रों को फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा था. प्रबंधन के इस आदेश के बाद छात्रों में खासा आक्रोश देखने को मिला. छात्रों ने कहा कि जो छात्र उचित परेशानी की वजह से अटेंडेंस पूरी नहीं कर पाए थे उन्हें भी प्रबंधन के द्वारा फॉर्म भरने से वंचित रखा गया. छात्रों ने कहा कि एडमिशन के वक्त प्रबंधन की तरफ से ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई थी, लेकिन जब परीक्षा के फॉर्म भरने की बारी आई तो प्रबंधन ने इस तरह का आदेश जारी कर छात्रों के लिए परेशानी खड़ी कर दी.
कई छात्र जब मंगलवार को एडमिशन कराने पहुंचे तो प्रबंधन के आदेश का हवाला देते हुए काउंटर पर बैठे कर्मचारियों के द्वारा अटेंडेंस कम होने के कारण फॉर्म भरने से मना किया जा रहा था. फॉर्म नहीं भरने की वजह से छात्र सुबह से ही परेशान थे और प्रबंधन से अपनी परेशानी बताते हुए फॉर्म भरने का आग्रह करने लगे. लेकिन प्रबंधन ने सभी छात्रों को स्पष्ट कह दिया कि जिन छात्रों का अटेंडेंस कम है उन्हें फॉर्म नहीं भरने दिया जाएगा.
जिसके बाद छात्र जेवियर्स कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे और प्रबंधन से फॉर्म भरवाने की मांग करने लगे. छात्रों के प्रदर्शन को देखने के बाद देर शाम प्रबंधन ने वार्ता की और निष्कर्ष निकालने की बात कही, जिसके बाद छात्र शांत हुए. वहीं लोअर बाजार थाना से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम होने के बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ेंः
रांची में छात्र ने प्रदर्शन के दौरान की आत्मदाह की कोशिश, परीक्षा की तिथि में बदलाव से था नाराज
दुमका में छात्रों ने निकाली विशाल रैली, जेएसएससी भंग करने और सीएम हेमंत से इस्तीफे की मांग