ETV Bharat / state

झारखंड आंदोलनकारियों का रांची में प्रदर्शन, मांगें न माने जाने पर 29 दिसंबर को झारखंड बंद की चेतावनी - झारखंड आंदोलनकारी सूची

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शनिवार को झारखंड आंदोलनकारियों ने रांची में प्रदर्शन किया. तीन घंटे तक आंदोलनकारी मोरहाबादी मैदान में डटे रहे, आंदोलनकारी पेंशन के लिए जेल जाने की शर्त खत्म करने की मांग कर रहे थे.

Demonstration of Jharkhand andolankari Sangharsh Morcha in Ranchi
झारखंड आंदोलनकारियों का रांची में प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 8:25 PM IST

रांची: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अलग-अलग जिलों से सैकड़ों आंदोलनकारी शनिवार को रांची पहुंचे. ये आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास घेरने के इरादे से यहां पहुंचे थे, हालांकि रांची पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में ही सभी को रोक दिया. इस पर मोरहाबादी मैदान में पुलिस के सामने आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया. लगभग 3 घंटे तक पुलिस और आंदोलनकारी एक दूसरे के सामने डटे रहे. बाद में रांची डीसी के साथ वार्ता हुई, इसके बाद आंदोलनकारी वापस लौटने को तैयार हुए.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुटिंग, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

डीसी को सोंपा मांग पत्र

बता दें कि फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी में नहीं है. इस बीच यहां पहुंचे आंदोलनकारियों को अधिकारियों ने समझाया कि रांची डीसी को ज्ञापन सौंप दें. अधिकारियों ने तय समय पर मुख्यमंत्री से उनकी बातचीत कराकर समाधान निकलवाने का भरोसा दिया. इस पर आंदोलनकारी रांची डीसी छवि रंजन को मांगपत्र सौंपने और वापस लौटने को तैयार हुए. आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानी जातीं तो वह 29 दिसंबर को झारखंड बंद का ऐलान करेंगे.

देखें पूरी खबर
क्या है आंदोलनकारियों की मांग
झारखंड आंदोलनकारियों का कहना था कि झारखंड आंदोलन के समय सिर्फ जेल जाने वाले ही आंदोलनकारी नहीं थे, बल्कि कई ऐसे लोग थे जो आंदोलन को धार देने में जुटे हुए थे. उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इन्होंने झारखंड आंदोलनकारी सूची में इन्हें भी शामिल करने की मांग की. वहीं आंदोलनकारियों की दूसरी प्रमुख मांगों में विशेष भर्ती अभियान चलाकर झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को नौकरी देने, झारखंड के प्रमुख शहरों के चौक चौराहों पर झारखंड आंदोलन के शहीदों की मूर्तियां लगाने और चौक चौराहों का नाम आंदोलनकारियों के नाम पर रखने की मांग शामिल है.

इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड की कॉलोनियों में मकान आवंटित करने की भी मांग की है. आंदोलनकारियों को राज्य एवं सभी जिलों के परिषदों में निशुल्क रहने की सुविधा प्रदान करने, साथ ही मुफ्त यात्रा पास भी जारी करने की भी मांग की है.


इनको मिलती है पेंशन

वर्तमान समय में झारखंड सरकार अलग राज्य के लिए आंदोलन करने वाले ऐसे लोगों को झारखंड आंदोलनकारी पेंशन दे रही है, जो उस दौरान कम से कम तीन महीने जेल में रहे थे. छह माह से ज्यादा समय जेल में रहने वाले आंदोलनकारियों को 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का प्रावधान किया गया है. वहीं छह माह से कम और तीन महीने से ज्यादा दिनों तक जेल में रहने वाले आंदोलनकारियों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का प्रावधान है.

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा सरकार की इस व्यवस्था को आंदोलनकारियों का अपमान बता रहा है. आंदोलनकारियों की मांग है कि झारखंड आंदोलनकारी पेंशन के लिए जेल जाने की शर्त को खत्म किया जाए.

रांची: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अलग-अलग जिलों से सैकड़ों आंदोलनकारी शनिवार को रांची पहुंचे. ये आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास घेरने के इरादे से यहां पहुंचे थे, हालांकि रांची पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में ही सभी को रोक दिया. इस पर मोरहाबादी मैदान में पुलिस के सामने आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया. लगभग 3 घंटे तक पुलिस और आंदोलनकारी एक दूसरे के सामने डटे रहे. बाद में रांची डीसी के साथ वार्ता हुई, इसके बाद आंदोलनकारी वापस लौटने को तैयार हुए.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुटिंग, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

डीसी को सोंपा मांग पत्र

बता दें कि फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी में नहीं है. इस बीच यहां पहुंचे आंदोलनकारियों को अधिकारियों ने समझाया कि रांची डीसी को ज्ञापन सौंप दें. अधिकारियों ने तय समय पर मुख्यमंत्री से उनकी बातचीत कराकर समाधान निकलवाने का भरोसा दिया. इस पर आंदोलनकारी रांची डीसी छवि रंजन को मांगपत्र सौंपने और वापस लौटने को तैयार हुए. आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानी जातीं तो वह 29 दिसंबर को झारखंड बंद का ऐलान करेंगे.

देखें पूरी खबर
क्या है आंदोलनकारियों की मांग
झारखंड आंदोलनकारियों का कहना था कि झारखंड आंदोलन के समय सिर्फ जेल जाने वाले ही आंदोलनकारी नहीं थे, बल्कि कई ऐसे लोग थे जो आंदोलन को धार देने में जुटे हुए थे. उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इन्होंने झारखंड आंदोलनकारी सूची में इन्हें भी शामिल करने की मांग की. वहीं आंदोलनकारियों की दूसरी प्रमुख मांगों में विशेष भर्ती अभियान चलाकर झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को नौकरी देने, झारखंड के प्रमुख शहरों के चौक चौराहों पर झारखंड आंदोलन के शहीदों की मूर्तियां लगाने और चौक चौराहों का नाम आंदोलनकारियों के नाम पर रखने की मांग शामिल है.

इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड की कॉलोनियों में मकान आवंटित करने की भी मांग की है. आंदोलनकारियों को राज्य एवं सभी जिलों के परिषदों में निशुल्क रहने की सुविधा प्रदान करने, साथ ही मुफ्त यात्रा पास भी जारी करने की भी मांग की है.


इनको मिलती है पेंशन

वर्तमान समय में झारखंड सरकार अलग राज्य के लिए आंदोलन करने वाले ऐसे लोगों को झारखंड आंदोलनकारी पेंशन दे रही है, जो उस दौरान कम से कम तीन महीने जेल में रहे थे. छह माह से ज्यादा समय जेल में रहने वाले आंदोलनकारियों को 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का प्रावधान किया गया है. वहीं छह माह से कम और तीन महीने से ज्यादा दिनों तक जेल में रहने वाले आंदोलनकारियों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का प्रावधान है.

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा सरकार की इस व्यवस्था को आंदोलनकारियों का अपमान बता रहा है. आंदोलनकारियों की मांग है कि झारखंड आंदोलनकारी पेंशन के लिए जेल जाने की शर्त को खत्म किया जाए.

Last Updated : Dec 11, 2021, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.