ETV Bharat / state

रांची में किन्नरों का प्रदर्शन, ठुमके लगा कैसे मांगा हक देखें वीडियो - किन्नरों ने अल्बर्ट एक्का चौक पर लगाए ठुमके

राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर शनिवार देर शाम किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए. यह नजारा देखने के लिए मौके पर भीड़ लग गई. इस दौरान उन्होंने ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग की.

Demonstration of eunuchs in Ranchi demanding rights by dancing
रांची में किन्नरों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 10:09 AM IST

रांची: राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर शनिवार देर शाम किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए. यह नजारा देखने के लिए मौके पर भीड़ लग गई. इस दौरान किन्नरों ने सरकार से ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग की.

Demonstration of eunuchs in Ranchi demanding rights by dancing
ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग

ये भी पढ़ें-VIDEO: किन्नर के वेश में कुछ युवक टोल प्लाजा पर करते थे अवैध वसूली, असली किन्नरों ने की पिटाई

दरअसल, रांची सहित राज्य का किन्नर समाज अरसे से सरकार से ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड(TRANSGENDER WELFARE BOARD) के गठन की मांग कर रहा है. इसके अलावा ट्रांसजेंडर अपने लिए विशेष शौचालय और समुदायिक भवन बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई. इस पर किन्नर आंदोलित हो उठे हैं. इसी के चलते रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर किन्नरों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. उन्होंने पारंपरिक रूप से जमकर ठुमके लगाए.

देखें पूरी वीडियो

सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किन्नर अमरजीत ने कहा कि अन्य राज्यों में ट्रांसजेंडर के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं लेकिन झारखंड में राज्य सरकार किन्नर समाज के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही. उन्होंने बताया कि झारखंड के किन्नर के पास कोई रोजगार नहीं है, जिस वजह से राज्य के किन्नर मांग-मांग कर खाने को मजबूर हैं. इसीलिए राज्य भर के किन्नरों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की.

Demonstration of eunuchs in Ranchi demanding rights by dancing
रांची में किन्नरों का प्रदर्शन
Demonstration of eunuchs in Ranchi demanding rights by dancing
किन्नरों ने की ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग

सरकार मुहैया कराए सुविधा

अमरजीत ने मांग की कि राज्य सरकार झारखंड के किन्नरों की मांगों पर विचार करे, और उनको भी सुविधा मुहैया कराए ताकि किन्नर(TRANSGENDER) भी समाज में सिर उठा कर स्वाभिमान से जी सकें. इस प्रदर्शन में किन्नर अमरजीत के साथ किन्नर पलक, किन्नर जन्नत सहित किन्नर समाज के कई प्रमुख किन्नर मौजूद रहे. ये ट्रांसजेंडर समाज के विकास के लिए कई कार्य कर रहे हैं.

रांची: राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर शनिवार देर शाम किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए. यह नजारा देखने के लिए मौके पर भीड़ लग गई. इस दौरान किन्नरों ने सरकार से ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग की.

Demonstration of eunuchs in Ranchi demanding rights by dancing
ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग

ये भी पढ़ें-VIDEO: किन्नर के वेश में कुछ युवक टोल प्लाजा पर करते थे अवैध वसूली, असली किन्नरों ने की पिटाई

दरअसल, रांची सहित राज्य का किन्नर समाज अरसे से सरकार से ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड(TRANSGENDER WELFARE BOARD) के गठन की मांग कर रहा है. इसके अलावा ट्रांसजेंडर अपने लिए विशेष शौचालय और समुदायिक भवन बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई. इस पर किन्नर आंदोलित हो उठे हैं. इसी के चलते रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर किन्नरों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. उन्होंने पारंपरिक रूप से जमकर ठुमके लगाए.

देखें पूरी वीडियो

सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किन्नर अमरजीत ने कहा कि अन्य राज्यों में ट्रांसजेंडर के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं लेकिन झारखंड में राज्य सरकार किन्नर समाज के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही. उन्होंने बताया कि झारखंड के किन्नर के पास कोई रोजगार नहीं है, जिस वजह से राज्य के किन्नर मांग-मांग कर खाने को मजबूर हैं. इसीलिए राज्य भर के किन्नरों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की.

Demonstration of eunuchs in Ranchi demanding rights by dancing
रांची में किन्नरों का प्रदर्शन
Demonstration of eunuchs in Ranchi demanding rights by dancing
किन्नरों ने की ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग

सरकार मुहैया कराए सुविधा

अमरजीत ने मांग की कि राज्य सरकार झारखंड के किन्नरों की मांगों पर विचार करे, और उनको भी सुविधा मुहैया कराए ताकि किन्नर(TRANSGENDER) भी समाज में सिर उठा कर स्वाभिमान से जी सकें. इस प्रदर्शन में किन्नर अमरजीत के साथ किन्नर पलक, किन्नर जन्नत सहित किन्नर समाज के कई प्रमुख किन्नर मौजूद रहे. ये ट्रांसजेंडर समाज के विकास के लिए कई कार्य कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 12, 2021, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.