रांची: रेलवे की ओर से रांची लोहरदगा टोरी रेल लाइन (Lohardaga Tori Rail Line) होते हुए दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस चलाने की हरी झंडी मिल चुकी है. अब इसी रूट पर और भी कई ट्रेनें धीरे-धीरे चलेगी. इसे लेकर लगातार विचार-विमर्श का दौर जारी है. रांची रेल मंडल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से इस लाइन पर अन्य ट्रेन चलाने को लेकर मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- Ranchi New Delhi Rajdhani Express: अब लोहरदगा-टोरी के रास्ते नई दिल्ली जाएगी राजधानी एक्सप्रेस, घट जाएगी इतनी दूरी
एक लंबे समय से मांग करने के बाद रांची लोहरदगा टोरी रूट होते हुए दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन सुचारू हो सका है. टोरी रेलवे लाइन पर दो बड़ी ट्रेनों की सौगात मिली है. रेल मंत्रालय की ओर से चोपन एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस को रूट डायवर्ट कर लोहरदगा टोरी मार्ग से चलाई जा रही है. रांची चोपन एक्सप्रेस 10 नवंबर से लोहरदगा टोरी मार्ग से होकर रांची के लिए शुरू की गई. तो राजधानी एक्सप्रेस 11 नवंबर से इस रूट पर शुरू हो चुकी है. जिसका लाभ यात्रियों को मिल रहा है.
हालांकि अब इस रूट पर और भी कई ट्रेनों को चलाने की मांग की जा रही है. रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताहिक ट्रेन के रूप में लोहरदगा टोरी होकर चलाया जा रहा है. इस ट्रेंन को रांची से मंगलवार और दिल्ली से गुरुवार को टोरी होकर चलाई जा रही है. इसके आलावे रांची लोकमान्य तिलक टर्मिनस एलटीटी रांची को सप्ताह में एक दिन टोरी होकर भविष्य में चलाया जाएगा. रांची से ट्रेन रविवार और एलटीटी से मंगलवार को चलेगी. रांची सूरत अहमदाबाद सप्ताहिक ट्रेन भी इस रूट से चलेगी. यह ट्रेन भी रांची से मंगलवार को टोरी होकर जाएगी. गुरुवार को अहमदाबाद से शुरू होकर रांची आएगी. इसके अलावा रांची से देहरादून से ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
रांची के सांसद संजय सेठ की मांग
इन ट्रेनों का टोरी होकर रांची से परिचालन हो, इसके लिए रांची के सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) लगातार रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) से मांग कर रहे हैं. इसके अलावा सांसद ने सातों दिन राजधानी एक्सप्रेस इसी लाइन पर चलाने की मांग की है. वहीं लोहरदगा पर स्टॉपेज और पीस्का नगड़ी रेलवे स्टेशन को विकसित कर वहां भी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है. ताकि स्थानीय लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.