रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. नाला विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार हेंब्रम ने इनके चुनाव को चुनौती दी है. उन्होंने चुनाव में भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप लगाया है. याचिका में चुनाव को रद्द करने की मांग की है.
याचिकाकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार संतोष हेंब्रम ने नाला विधानसभा के विधायक रविंद्र नाथ महतो के चुनाव को चुनौती दी है. उन्होंने याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान रविंद्र नाथ महतो गलत आचरण अपनाकर चुनाव जीते हैं. इसके साथ ही उन्होंने उनके निर्वाचन को रद्द करने की भी मांग की है.