ETV Bharat / state

Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों को वापस लाने की मांग हुई तेज, जानिए किसने क्या कहा

रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में झारखंड के लोग फंस गए हैं. इन लोगों को वापस लाने की मांग तेज हो गई है. झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं ने राज्य सरकार से पहल करने की मांग की है.

people of Jharkhand trapped in Ukraine
यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों को वापस लाने की मांग हुई तेज
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 8:16 PM IST

रांचीः रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. इस युद्ध के बीच यूक्रेन में सैकड़ों की संख्या में झारखंड के लोग फंसे हैं. हालांकि, यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. अभी भी कई लोग यूक्रेन में फंसे हैं. इस लोगों को वापस लाने की मांग तेज हो गई है.

यह भी पढ़ेंःWAR: रूस का खेरसन पर कब्जा- धमाके से थर्राया कीव, बातचीत की उम्मीद बाकी

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि भारत सरकार पर दवाब बनाएं, ताकि झारखंड के लोगों को शीघ्र वापस लाया जा सके. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर उदासीता का आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे अनुमति दी जाए, ताकि यूक्रेन जाकर झारखंड के लोगों को ले आ सकूं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि शीघ्र भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया जाए. आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने यूक्रेन में फंसे लोगों को शीघ्र घर वापसी कराने की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि भारतीय नागरिकों की घर वापसी को लेकर केंद्र सरकार तत्पर है और झारखंड सरकार भी लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है.

क्या कहते हैं झारखंड के नेता


राज्य सरकार की ओर से संचालित कंट्रोल रूम में लगातार यूक्रेन में फंसे लोगों की सूचना मिल रही है. कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है. इसके साथ ही राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों को सरकारी खर्च पर वापसी करवा रही है.

रांचीः रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. इस युद्ध के बीच यूक्रेन में सैकड़ों की संख्या में झारखंड के लोग फंसे हैं. हालांकि, यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. अभी भी कई लोग यूक्रेन में फंसे हैं. इस लोगों को वापस लाने की मांग तेज हो गई है.

यह भी पढ़ेंःWAR: रूस का खेरसन पर कब्जा- धमाके से थर्राया कीव, बातचीत की उम्मीद बाकी

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि भारत सरकार पर दवाब बनाएं, ताकि झारखंड के लोगों को शीघ्र वापस लाया जा सके. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर उदासीता का आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे अनुमति दी जाए, ताकि यूक्रेन जाकर झारखंड के लोगों को ले आ सकूं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि शीघ्र भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया जाए. आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने यूक्रेन में फंसे लोगों को शीघ्र घर वापसी कराने की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि भारतीय नागरिकों की घर वापसी को लेकर केंद्र सरकार तत्पर है और झारखंड सरकार भी लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है.

क्या कहते हैं झारखंड के नेता


राज्य सरकार की ओर से संचालित कंट्रोल रूम में लगातार यूक्रेन में फंसे लोगों की सूचना मिल रही है. कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है. इसके साथ ही राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों को सरकारी खर्च पर वापसी करवा रही है.

Last Updated : Mar 3, 2022, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.