ETV Bharat / state

मकर संक्रांति को लेकर राज्य में बढ़ी दूध और दही की मांग, विशेष वाहनों से सेंटर पर आपूर्ति की व्यवस्था - मकर संक्रांति

Demand for milk and curd. मकर संक्रांति को लेकर राज्य में दूध और दही की डिमांड बढ़ गई है. दूध कारोबार से जुड़े लोगों ने पहले से इसे लेकर विशेष तैयारी की है.

Demand for milk and curd has increased due to Makar Sankranti
Demand for milk and curd has increased due to Makar Sankranti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 12:51 PM IST

मकर संक्रांति बढ़ी दूध और दही की मांग

रांची: मकर संक्रांति को लेकर दूध व्यापारियों और दूध से जुड़े कारोबार करने वाले लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. राजधानी रांची में दूध कंपनियों ने भी ग्राहकों के बीच दूध आपूर्ति के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

झारखंड सरकार की मेधा दूध फैक्ट्री ने राज्य भर में ग्राहकों के बीच दूध और दही मुहैया कराने के लिए अपने पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए हैं तो वहीं सुधा दूध फैक्ट्री ने भी अपने पदाधिकारियों के बीच आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मेधा दूध फैक्ट्री के जेनरल मैनेजर पवन कुमार मारवा ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर पूरे राज्य में दूध और दही की मांग दोगुनी हो गई है. पवन कुमार मारवा ने बताया कि साढ़े आठ लाख लीटर दूध का ऑर्डर आ चुका है, जबकि दही का ऑर्डर 75 मीट्रिक टन तक पहुंच गया है. पिछले वर्ष के आंकड़े की तुलना करें तो इस वर्ष करीब एक लाख लीटर दूध और 15 मीट्रिक टन दही में वृद्धि हुई है.

वहीं सुधा दूध कंपनी के मुख्य कार्यपालक राकेश कुमार बताते हैं कि उनकी कंपनी ने भी लगभग 8 लाख लीटर दूध और 50 टन दही की बिक्री की है. इसके अलावा उनकr कंपनी के द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी बनाई गई है, जो मकर संक्रांति के दिन किसी भी रिटेलर के पास आकस्मिक आपूर्ति कराएंगे. वहीं राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि मकर संक्रांति के मौके पर किसी भी रिटेलर के द्वारा ज्यादा दाम पर दही या दूध बेचा जा रहा हो तो उस पर भी रोक लगाई जाएगी.

वहीं दूध कंपनियों के द्वारा दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. आगामी 20 जनवरी और 22 जनवरी को दही खाओ कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा. गौरतलब है कि झारखंड में दूध और दही के लिए लोगों के बीच खासा मांग देखा जा रहा है, अब देखने वाली बात होगी कि इस बार दही और दूध की कितनी बिक्री हो पाती है.

ये भी पढ़ेंः

मकर संक्रांति पर रांची में सजा पतंग बाजार, डिमांड में ईडी, मोदी मिशन 2024 और राम मंदिर पतंग

तिलकुट की खुशबू से महका बाजार, रांची के दुकानों पर खरीदारों की भीड़, जानें क्या है दाम

बड़कागांव के गुड़ की मिठास लोगों को बना देती है दीवाना, मकर संक्रांति में पूरे देश से आती है डिमांड

मकर संक्रांति बढ़ी दूध और दही की मांग

रांची: मकर संक्रांति को लेकर दूध व्यापारियों और दूध से जुड़े कारोबार करने वाले लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. राजधानी रांची में दूध कंपनियों ने भी ग्राहकों के बीच दूध आपूर्ति के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

झारखंड सरकार की मेधा दूध फैक्ट्री ने राज्य भर में ग्राहकों के बीच दूध और दही मुहैया कराने के लिए अपने पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए हैं तो वहीं सुधा दूध फैक्ट्री ने भी अपने पदाधिकारियों के बीच आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मेधा दूध फैक्ट्री के जेनरल मैनेजर पवन कुमार मारवा ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर पूरे राज्य में दूध और दही की मांग दोगुनी हो गई है. पवन कुमार मारवा ने बताया कि साढ़े आठ लाख लीटर दूध का ऑर्डर आ चुका है, जबकि दही का ऑर्डर 75 मीट्रिक टन तक पहुंच गया है. पिछले वर्ष के आंकड़े की तुलना करें तो इस वर्ष करीब एक लाख लीटर दूध और 15 मीट्रिक टन दही में वृद्धि हुई है.

वहीं सुधा दूध कंपनी के मुख्य कार्यपालक राकेश कुमार बताते हैं कि उनकी कंपनी ने भी लगभग 8 लाख लीटर दूध और 50 टन दही की बिक्री की है. इसके अलावा उनकr कंपनी के द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी बनाई गई है, जो मकर संक्रांति के दिन किसी भी रिटेलर के पास आकस्मिक आपूर्ति कराएंगे. वहीं राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि मकर संक्रांति के मौके पर किसी भी रिटेलर के द्वारा ज्यादा दाम पर दही या दूध बेचा जा रहा हो तो उस पर भी रोक लगाई जाएगी.

वहीं दूध कंपनियों के द्वारा दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. आगामी 20 जनवरी और 22 जनवरी को दही खाओ कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा. गौरतलब है कि झारखंड में दूध और दही के लिए लोगों के बीच खासा मांग देखा जा रहा है, अब देखने वाली बात होगी कि इस बार दही और दूध की कितनी बिक्री हो पाती है.

ये भी पढ़ेंः

मकर संक्रांति पर रांची में सजा पतंग बाजार, डिमांड में ईडी, मोदी मिशन 2024 और राम मंदिर पतंग

तिलकुट की खुशबू से महका बाजार, रांची के दुकानों पर खरीदारों की भीड़, जानें क्या है दाम

बड़कागांव के गुड़ की मिठास लोगों को बना देती है दीवाना, मकर संक्रांति में पूरे देश से आती है डिमांड

Last Updated : Jan 14, 2024, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.