रांचीः नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदानकर्मियों की हेली ड्रापिंग और इसी दौरान रेस्क्यू के लिए पुलिस ने 8 हेलीकॉप्टरों की मांग की है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने चुनाव के लिए 8 हेलीकॉप्टर की जरूरत बताते हुए गृह विभाग से पत्राचार किया है. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: आपने निभाई जिम्मेदारी तो नपेंगे आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले
घायलों के रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर
चुनाव के दौरान राज्यभर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी साथ-साथ चलेगा. अभियान के दौरान पुलिस बलों को जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू करना होगा, इसके लिए भी हेलीकॉप्टर की मांग की गई है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी पुलिस को 6 हेलीकॉप्टर मिले थे. विधानसभा चुनाव में जरूरत के हिसाब से अधिक हेलीकॉप्टर की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा के मतदाताओं का मिजाज, जानिए क्या है विधानसभा चुनाव को लेकर जनता की राय
सीआरपीएफ की तैनाती
30 नवंबर को पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण के लिए केंद्र से 180 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की मंजूरी मिली है. जल्द ही बलों को झारखंड भेज दिया जाएगा.
एयर एंबुलेंस की व्यवस्था
चुनाव के हर चरण में मतदान के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुरक्षाबलों और मतदानकर्मियों के लिए की गई है. नक्सलियों ने कहीं पर भी किसी को निशाना बनाया तो आपात स्थिति से निपटने के लिए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की तैनाती रहेगी.