रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिवगंत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिग सहयोग देने का निवेदन किया है. उन्होंने कहा है कि पत्रकार वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर वर्ग है, इसलिए राज्य सरकार इनकी सहायक बने.
इसे भी पढ़ें- 14 मई से 18+ का वैक्सीनेशन: 2.34 लाख वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंची, बुधवार से सभी जिलों में भेजी जाएगी
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कई पत्रकारों की मृत्यु हुई है. ऐसे कई युवा पत्रकार पहले भी अपनी जान गंवा चुके हैं. उनके परिवारों के बारे में सोच कर दुख होता है. आखिर कैसे इन परिवारों को मदद पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने ना सिर्फ पत्रकारों बल्कि हॉकर्स तक के लिए मदद की घोषणा की है. ऐसे में हमें इस दुख की घड़ी में आगे आकर मदद उपलब्ध करानी चाहिए.
राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण की वजह से पत्रकारों की हो रही मृत्यु को लेकर लगातार पक्ष और विपक्ष पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित करते हुए इलाज और मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने की मांग कर रहा है. पिछले दिनों बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करते हुए सहायता दिए जाने की मांग की थी.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद के रूप में देने की मांग की थी. साथ ही सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी की ओर से भी लगातार पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करते हुए सभी सुविधाएं देने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है.