नई दिल्ली: लाल किला परिसर में पुलिस कर्मियों पर हुए हमले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुलिसकर्मियों पर आंदोलनकारी डंडे बरसाते हुए साफ देखे जा रहे हैं. वह न केवल पुलिसकर्मियों को मार रहे हैं, बल्कि नीचे गड्ढे की तरफ भी धकेल रहे हैं. कई पुलिसकर्मियों ने 15 से 20 फीट नीचे कूदकर पर अपनी जान बचाई. लाल किले पर हुई इस घटना के दौरान कुल 41 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
कुल सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी हुए घायल
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे लगभग 100 पुलिसकर्मी लाल किले की सुरक्षा में तैनात थे. उसी दौरान आंदोलनकारी वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर डंडे चलाने लगे. लाल किले में पुलिसकर्मियों पर बरसाई गई लाठी का यह वीडियो वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिसकर्मी भागकर अपनी जान बचा रहे हैं. वीडियो में पुलिसकर्मी ऊपर से नीचे खाई में कूदकर अपनी जान बचाते भी दिख रहे हैं. साथ ही ऊपर से प्रदर्शनकारियों द्वारा भी पुलिसकर्मियों को धकेलकर नीचे गिराया जा रहा है. ये वीडियो दोपहर लगभग दो बजे का बताया गया है.
इसे भी पढे़ं: दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में हिंसा पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री का बयान, असहयोग आंदोलन का 'चौरी-चौरा' न साबित हो यह घटना
दिल्ली पुलिस के अनुसार विभिन्न जगहों पर आज हुई हिंसा के दौरान 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमें से 41 पुलिसकर्मी अकेले लाल किले के पास घायल हुए हैं, जबकि 34 पुलिसकर्मी पूर्वी दिल्ली में घायल हुए हैं. इसके अलावा घायल हुए अन्य पुलिसकर्मियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.