ETV Bharat / state

हेमंत कैबिनेट की बैठकः 43 प्रस्ताव पारित, ओल्ड पेंशन स्कीम को नहीं मिली मंजूरी - Ranchi news

रांची में झारखंड में मंत्रालय में बैठक (cabinet meeting in jharkhand) हुई. मुख्मंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. लेकिन इस अहम बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम (Old pension scheme) पर मुहर नहीं लग पाई.

decisions in cabinet meeting in Jharkhand
हेमंत कैबिनेट
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 9:02 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक (hemant cabinet meeting) हुई. इस बैठक में मंत्री आलमगीर आलम, हफीजुल अंसारी, बन्ना गुप्ता, बादल सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है. लेकिन ओल्ड पेंशन स्कीम को मंजूरी नहीं मिली. आदर्श आचार संहिता के कारण इन फैसलों की ब्रीफिंग नहीं की गयी है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी, कक्षा नौ और 12वीं के बच्चों को मुफ्त पोशाक-किताब का फैसला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इस बैठक में पुलिस नियुक्ति नियमावली में बदलाव सहित सहित विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी है. पुलिस बहाली में अब दौर होगी उसके बाद लिखित परीक्षा होगी. कचहरी चौक से कांटाटोली तक फोर लेन सड़क की मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने नगर निकाय चुनाव नियमावली में संशोधन करते हुए दलगत आधार पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है. अब मेयर का चुनाव सीधा मतदान के जरिए होगा, वहीं डिप्टी मेयर को पार्षद अप्रत्यक्ष निर्वाचन के जरिए चुनेंगे. कैबिनेट मीटिंग में मंत्री आलमगीर आलम, हफीजुल अंसारी, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख सहित कई मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

ओल्ड पेंशन की नहीं मिली मंजूरीः पूर्व में घोषित ओल्ड पेंशन स्कीम पर कैबिनेट में मंजूरी नहीं मिल सकी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगे कैबिनेट की बैठक में इसे लाया जाएगा. वहीं पुलिस क्षतिपूर्ति अवकाश भत्ता पर भी मंत्रि परिषद में मंजूरी नहीं मिल सकी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इसपर विचार करने का आग्रह किया है. मांडर विधानसभा उपचुनाव आचार संहिता के कारण कैबिनेट के फैसले की ब्रिफिंग नहीं की गयी है.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक (hemant cabinet meeting) हुई. इस बैठक में मंत्री आलमगीर आलम, हफीजुल अंसारी, बन्ना गुप्ता, बादल सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है. लेकिन ओल्ड पेंशन स्कीम को मंजूरी नहीं मिली. आदर्श आचार संहिता के कारण इन फैसलों की ब्रीफिंग नहीं की गयी है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी, कक्षा नौ और 12वीं के बच्चों को मुफ्त पोशाक-किताब का फैसला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इस बैठक में पुलिस नियुक्ति नियमावली में बदलाव सहित सहित विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी है. पुलिस बहाली में अब दौर होगी उसके बाद लिखित परीक्षा होगी. कचहरी चौक से कांटाटोली तक फोर लेन सड़क की मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने नगर निकाय चुनाव नियमावली में संशोधन करते हुए दलगत आधार पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है. अब मेयर का चुनाव सीधा मतदान के जरिए होगा, वहीं डिप्टी मेयर को पार्षद अप्रत्यक्ष निर्वाचन के जरिए चुनेंगे. कैबिनेट मीटिंग में मंत्री आलमगीर आलम, हफीजुल अंसारी, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख सहित कई मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

ओल्ड पेंशन की नहीं मिली मंजूरीः पूर्व में घोषित ओल्ड पेंशन स्कीम पर कैबिनेट में मंजूरी नहीं मिल सकी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगे कैबिनेट की बैठक में इसे लाया जाएगा. वहीं पुलिस क्षतिपूर्ति अवकाश भत्ता पर भी मंत्रि परिषद में मंजूरी नहीं मिल सकी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इसपर विचार करने का आग्रह किया है. मांडर विधानसभा उपचुनाव आचार संहिता के कारण कैबिनेट के फैसले की ब्रिफिंग नहीं की गयी है.

Last Updated : Jun 21, 2022, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.