रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड का कैंप कार्यालय दुमका में खुलेगा. सोमवार को आवास बोर्ड कार्यालय में हुई 72वीं बोर्ड बैठक में इसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए दुमका जिला उपायुक्त से कार्यालय परिसर उपलब्ध कराने के लिए जमीन के साथ भवन की व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है. करीब तीन घंटे तक संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में हुई आवास बोर्ड की बैठक में 13 प्रस्तावों पर मंजूरी प्रदान की गई.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: आवास बोर्ड की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, जानिए किन 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर
बैठक में निजी होटल के तर्ज पर राजधानी में आवास बोर्ड का अतिथिशाला खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई. बोर्ड ने निर्माण होने तक अपने हरमू स्थित नवनिर्मित बहुमंजिली फ्लैट को अस्थायी अतिथिशाला के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इस अतिथिशाला में 18 कमरे होंगे जिसमें एसी रुम के साथ लक्जरी रुम होंगे. झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि अस्थायी अतिथिशाला से जहां राजस्व की प्राप्ति होगी वहीं लोगों को छोटे-मोटे कार्यों के लिए भारी भरकम राशि देकर होटल में रहने की विवशता होती है उससे निजात मिलेगा.
जमीन-फ्लैट बचाने के लिए चारदीवारी से घेरने का निर्णय: राजधानी में अतिक्रमित हो रही जमीन और फ्लैट को बचाने के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड इसकी चारदीवारी से घेराबंदी कर सुरक्षित करने का काम करेगा. इसके तहत पुराने एवं नए बने फ्लैट और उसके आवासीय परिसर के साथ-साथ खाली पड़ी जमीन की भी घेराबंदी की जाएगी.
आवास बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से अवैध रूप से कॉमर्शियल बनाने वाले आवासीय परिसर के आवंटियों को अंतिम नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया है इसके लिए बोर्ड की बैठक में 15 दिनों का समय निर्धारित किया गया है. बोर्ड की बैठक में रेवंता सोलंकी को सर्वोच्च न्यायालय में बोर्ड का पैनल अधिवक्ता नियुक्त करने के संबंध में निर्णय लिया गया.