रांचीः जिले के इटकी इलाके में झारखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव पर जानलेवा हमला हुआ था. घटना सोमवार रात की है. सांसद को निशाना बनाकर उनकी स्कॉर्पियो पर पत्थर फेंका गया था. गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण पत्थर पीछे वाले शीशे के बगल में, गेट के चदरे से टकराई थी. इस पूरे मामले पर हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने सांसद समीर उरांव से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
बातचीत के दौरान समीर उरांव ने बताया कि उनकी गाड़ी के आगे कुछ गाड़ियां जा रही थीं और पीछे भी कुछ गाड़ियां थी. उन्होंने मामले पर इटकी थाना के प्रभारी के ढुलमुल रवैये पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पुलिस 9 अगस्त को भी उसी जगह पर किसी गाड़ी पर पत्थर फेंके जाने की बात बता रही है. पुलिस ने संभावना जताई कि किसी ने नशे की हालत में ऐसा किया हो. समीर उरांव ने कहा कि अगर ऐसा था तो पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.
सांसद ने अंदेशा जताया है कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है. इधर, सांसद की गाड़ी पर पथराव के बाद रांची पुलिस सक्रिय हो गई है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों के नाम हैं, उमेश लकड़ा, इरफान अंसारी, गुलाम सरवर, अरमान मंसूरी, शोहराब मंसूरी और आर्यन मंसूरी. सभी इटकी के गड़गांव के रहने वाले हैं. मामले को लेकर भादवि की धारा 307 व 34 के तहत दर्ज किया गया है.
जब हमारी टीम भाजपा सांसद समीर उरांव के रांची स्थित आवास पर पहुंची, तो उस वक्त बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर भी मौजूद थी. सभी ने एक सुर में कहा कि यह एक बड़ी साजिश थी. जो अच्छी किस्मत की वजह से टल गई. आपको बता दें कि समीर उरांव गुमला के रहने वाले हैं और भाजपा के सक्रिय नेता के रूप में इनकी पहचान है.
ये भी पढ़ें- सांसद जयंत सिन्हा ने दो अलग-अलग जगहों पर चलाया सदस्यता अभियान, सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जोड़ा
सांसद समीर उरांव 12 अगस्त की रात लोहरदगा में पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रांची लौट रहे थे. तभी उनकी गाड़ी पर हमला हुआ था. बहरहाल, इस घटना ने पुलिसिया मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द इस बात का खुलासा करें कि उनके सांसद की गाड़ी पर किसने और क्यों पथराव किया गया.