ETV Bharat / state

रांची में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - रांची में हत्या

रांची के कोतवाली थाना इलाके के नूर नगर में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई (Dead body of youth recovered from Noor Nagar). मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 6:13 PM IST

रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना इलाके में स्थित नूर नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव निर्माणाधीन मकान में पड़ा देखा (Dead body of youth recovered from Noor Nagar). शव मिलने के तुरंत बाद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस ने बताया है युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. मृतक की पहचान छोटा तालाब के पास रहने वाले राज के रूप में हुई है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं, मौके पर आकर परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल पुलिस आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी है, ताकि पता चल सके कि मृतक के साथ कौन-कौन इस निर्माणाधीन मकान में आया था, जिससे हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है, जबकि प्रथम दृष्टया मौत गिरने की वजह से लग रही है.

रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना इलाके में स्थित नूर नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव निर्माणाधीन मकान में पड़ा देखा (Dead body of youth recovered from Noor Nagar). शव मिलने के तुरंत बाद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस ने बताया है युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. मृतक की पहचान छोटा तालाब के पास रहने वाले राज के रूप में हुई है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं, मौके पर आकर परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल पुलिस आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी है, ताकि पता चल सके कि मृतक के साथ कौन-कौन इस निर्माणाधीन मकान में आया था, जिससे हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है, जबकि प्रथम दृष्टया मौत गिरने की वजह से लग रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.