ETV Bharat / state

Ranchi Crime News: सात महीने से लापता युवक का मिला शव, जमीन विवाद में भाइयों ने की थी हत्या

रांची के नामकुम से लापता युवक सोमा मुंडा का पुलिस ने शव बरामद किया है. जमीन विवाद में युवक की हत्या उसके भाइयों ने की है. पुलिस ने आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

Dead body of missing youth found in Ranchi for seven months
Dead body of missing youth found in Ranchi for seven months
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 6:54 AM IST

रांचीः नामकुम पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव नामकुम के सोमा मुंडा की है, वो पिछले 7 महीने से लापता था. पुलिस उसे सात महीने से तलाश रही थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः रांची में सीपीआईएम नेता सुभाष मुंडा की हत्या, अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर मारी गोली

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः दरअसल नामकुम थाना पुलिस ने ग्राम जरेया मरीडीह के रहने वाले सोमा मुंडा की गुमशुदगी की रिपोर्ट आज से 7 महीने पहले दर्ज की थी. अब तक लापता हुए सोमा मुंडा का कोई पता नहीं चल पाया था. गांव के ही कुछ लोगों को इस बात की भनक लग गई कि सोमा मुंडा लापता नहीं हुआ है, बल्कि उसे मार दिया गया है. मारने वाले उसके परिवार के ही सदस्य हैं. इस बात की खबर पुलिस को ग्रामीणों ने दी. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने जुर्म कबूलाः गिरफ्तार करने के बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर चचेरे भाइयों ने हत्या की बात कबूल ली. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया. आरोपी भाइयों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 13 दिसंबर की शाम को अत्यधिक शराब पिलाकर सोमा मुंडा की हत्या कर दी. बाद में सबूत मिटाने के लिए उसे जंगल में दफन कर दिया.

जंगल से शव किया बरामदः पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उस जगह की खुदाई की, तब वहां से लापता सोमा मुंडा का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

रांचीः नामकुम पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव नामकुम के सोमा मुंडा की है, वो पिछले 7 महीने से लापता था. पुलिस उसे सात महीने से तलाश रही थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः रांची में सीपीआईएम नेता सुभाष मुंडा की हत्या, अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर मारी गोली

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः दरअसल नामकुम थाना पुलिस ने ग्राम जरेया मरीडीह के रहने वाले सोमा मुंडा की गुमशुदगी की रिपोर्ट आज से 7 महीने पहले दर्ज की थी. अब तक लापता हुए सोमा मुंडा का कोई पता नहीं चल पाया था. गांव के ही कुछ लोगों को इस बात की भनक लग गई कि सोमा मुंडा लापता नहीं हुआ है, बल्कि उसे मार दिया गया है. मारने वाले उसके परिवार के ही सदस्य हैं. इस बात की खबर पुलिस को ग्रामीणों ने दी. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने जुर्म कबूलाः गिरफ्तार करने के बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर चचेरे भाइयों ने हत्या की बात कबूल ली. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया. आरोपी भाइयों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 13 दिसंबर की शाम को अत्यधिक शराब पिलाकर सोमा मुंडा की हत्या कर दी. बाद में सबूत मिटाने के लिए उसे जंगल में दफन कर दिया.

जंगल से शव किया बरामदः पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उस जगह की खुदाई की, तब वहां से लापता सोमा मुंडा का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.