रांचीः राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान रजत कुमार के रूप में हुई है. रजत पुरुलिया रोड स्थित मिराज सिनेमा में काम किया करता था.
ये भी पढ़ेंः Suicide in Palamu: मेरी वजह से सबको तकलीफ हुई, मुझे माफ करें... ये लिखकर नाबालिग ने दे दी जान
क्या है पूरा मामलाः रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित पैंटालून मॉल के ठीक सामने वाली गली में किराए के मकान में रहने वाले 27 वर्षीय रजत कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में ही पाया गया. घटना गुरुवार देर रात की है. रजत की लाश को देख उसके दोस्तों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी देर रात लालपुर पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
हाथ थे बंधे इसलिए जांच जरूरीः लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही लगता है. लेकिन चुंकि मृतक के दोनों हाथ आगे की तरफ गमछा से बंधे हुए थे इसलिए एहतियातन सभी तरह की जांच पुलिस के द्वारा करवाया जा रहा है. रजत के परिजनों ने भी पुलिस से मामले में जांच की मांग की है.
दोस्तों ने तोड़ दिया था दरवाजाः स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह बताया है कि खिड़की से रजत फंदे पर झूलता हुआ दिखा था. मौके पर जब उसके दोस्त पहुंचे तब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. उसके दोस्तों ने दरवाजा तोड़ दिया और शव को नीचे उतार दिया. हालांकि तब तक रजत की मौत हो चुकी थी. घर की चाभी भी रजत के पॉकेट से ही बरामद की गई है. वहीं कमरे से निकलने का कोई दूसरा दरवाजा भी नहीं है. पुलिस के अनुसार कई लोग अपने हाथ को गमछे से बांधकर सुसाइड करने की कोशिश करते हैं ऐसा पहले भी हो चुका है. हालांकि रजत मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है, अगर किसी भी तरह का संदेह भरा मामला सामने आएगा तो उस पर जांच की दिशा आगे बढ़ेगी.