रांचीः एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखर टोली सरना मैदान स्थित कुएं से मंगलवार को एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया. महिला की पहचान ललिता देवी के रूप में की गई. महिला मूल रूप से बेड़ो की रहने वाली थी. वर्तमान में वह अपनी बहन के पोखरटोली स्थित घर घूमने के लिए आई थी.
ये भी पढ़ें-धनबादः तीन दिन बाद युवक का शव बरामद, तालाब में डूबने से हुई थी मौत
बेटे की मौत के बाद मानसिक स्थिति गड़बड़ाया
एक महीना पहले ललिता देवी के बेटे का निधन हो गया था, जिस कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. बेटे की मृत्यु के बाद से वह अपनी बहन के घर पोखर टोली में रह रही थी. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात वह अपने घर से निकल गई थी, देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. मंगलवार की सुबह जब महिला पोखरटोली स्थित कुएं से पानी भरने के लिए गई तो वृद्ध महिला का शव देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.