ETV Bharat / state

रांचीः डीडीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, डॉक्टरों को दिए कई निर्देश - रोज बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज

सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को डीडीसी विशाल सागर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया

DDC Vishal Sagar inspection in sadar hospital ranchi
सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते अधिकारी
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:19 PM IST

रांची: कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही झारखंड की स्वास्थ्य सुविधाएं भी कहीं-कहीं लचर हो गईं हैं. लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. इसी को देखते हुए रांची के सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को डीडीसी विशाल सागर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल में प्रतिनियुक्त इंसिडेंट कमांडर और डॉक्टर भी मौजूद थे

स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी

डीडीसी विशाल सागर ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक लॉजिस्टिक की जानकारी ली. मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाले ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद डीडीसी ने कहा कि मरीजों को समय रहते हुए इलाज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं. साथ ही डॉक्टरों और प्रतिनियुक्त अधिकारियों को इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

दिए कई आदेश

डीडीसी विशाल सागर ने स्वास्थ्यकर्मियों को कई आदेश दिए और कहा कि आवश्यकता अनुसार इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल की जाए और समय-समय पर उन्हें दवा दें और इंजेक्शन लगाया जाए. डीडीसी ने इंसिडेंट कमांडर को समय-समय पर बेड की उपलब्धता की जानकारी देने का निर्देश दिया है, जो भी मरीज इलाजरत हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और होम आइसोलेशन के लायक हैं तो उन्हे कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में भेजने का निर्देश दिया.

रांची: कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही झारखंड की स्वास्थ्य सुविधाएं भी कहीं-कहीं लचर हो गईं हैं. लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. इसी को देखते हुए रांची के सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को डीडीसी विशाल सागर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल में प्रतिनियुक्त इंसिडेंट कमांडर और डॉक्टर भी मौजूद थे

स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी

डीडीसी विशाल सागर ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक लॉजिस्टिक की जानकारी ली. मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाले ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद डीडीसी ने कहा कि मरीजों को समय रहते हुए इलाज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं. साथ ही डॉक्टरों और प्रतिनियुक्त अधिकारियों को इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

दिए कई आदेश

डीडीसी विशाल सागर ने स्वास्थ्यकर्मियों को कई आदेश दिए और कहा कि आवश्यकता अनुसार इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल की जाए और समय-समय पर उन्हें दवा दें और इंजेक्शन लगाया जाए. डीडीसी ने इंसिडेंट कमांडर को समय-समय पर बेड की उपलब्धता की जानकारी देने का निर्देश दिया है, जो भी मरीज इलाजरत हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और होम आइसोलेशन के लायक हैं तो उन्हे कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में भेजने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.