रांचीः मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक डीडीसी अनन्या मित्तल की अध्यक्षता में की गई. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभागार में हुई बैठक में डीडीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सितंबर में लक्ष्य को हर परिस्थिति में प्राप्त किया जाए. साथ ही उन्होंने इससे संबंधित एक प्रतिवेदन भी तैयार करने को कहा. इसके मद्देनजर 3 दिनों के अंदर किस-किस योजना में कार्य कराया जाएगा, जिसमें कितने मजदूर लगेंगे उसकी कार्य योजना तैयार कर जिले को भेजने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- घर में नहीं, इनका शौचालय में है 'घर', जानिए विधवा सोनिया धीवर की पूरी कहानी
शौचालय निर्माण करने का निर्देश
डीडीसी ने सोक पिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, कंपोस्ट पिट की योजना को लक्ष्य के अनुरूप लेने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी मजदूरी भुगतान अंतर्गत ट्रांजेक्शन रिजेक्ट हुए हैं, उसे अविलंब खाता संख्या सुधार कर रीजेनरेट किया जाए. साथ ही निर्देश दिया कि पुराने अधूरे आंगनबाड़ी को भी जल्द पूर्ण कर कार्यालय को अवगत कराएं.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2020-21 के लक्ष्य के विरुद्ध रजिस्ट्रेशन और स्वीकृति करने का निर्देश दिया गया. वहीं, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की समीक्षा में एलओवी के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया गया है.