रांचीः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पंडरा स्थित बाजार समिति परिसर में एक अहम बैठक की गई. जिसमें आगामी 12 दिसंबर को होने वाले पांच विधानसभा रांची, सिल्ली, खिजरी, कांके और हटिया के दौरान ईवीएम प्राप्ति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- रांचीः दूसरे चरण का चुनाव संपन्न, कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखे गए वीवीपैट और ईवीएम
उपायुक्त राय महिमापत रे ने पोलिंग पार्टी के डिस्पैच के दिन मतदानकर्मियों के अनुपस्थित रहने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिटी एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. विशेष कर रातू रोड से पंडरा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम तक के ट्रैफिक संचालन के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.