रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक विभाग पूरी तरह तैयार है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने बुधवार को रांची, कांके और हटिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्लस्टर सेंटर का बुंडू एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता के साथ औचक निरीक्षण किया.
तीसरे चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त राय महिमापत रे ने मतदानकर्मियों के सुविधाओं के लेकर विभिन्न कलस्टरों का जायजा लिया. कांके और हटिया के तहत विभिन्न कलस्टरों पर हॉल्ट कर रहे मतदानकर्मियों से मिलकर उन्होंने क्लस्टर पर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मतदान के लिए उन्हें जरुरी दिशा निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः राहुल गांधी का तीसरा चुनावी दौरा, राजमहल और महगामा प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार
क्लस्टर सेंटर पर खाने की व्यवस्था का डीसी ने लिया जायाजा
जिला उपायुक्त ने मतदानकर्मियों के लिए क्लस्टर सेंटर पर खाने की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने किचन के कर्मियों से मुलाकात कर खाने-पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया. जिला उपायुक्त ने मतदानकर्मियों से पूरी निष्ठा से मतदान कार्य संपन्न कराने का भी निर्देश दिया.
सुरक्षाकर्मियों को दिए दिशा निर्देश
जिला उपायुक्त ने अलग-अलग क्लस्टर पर हॉल्ट कर रहे सुरक्षाकर्मियों से भी मुलाकात की, जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए जरुरी निर्देश भी दिए हैं.