ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर DC ने बुलाई आपात बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए रांची डीसी ने एक आपात बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अनुपालन करने का निर्देश दिया.

कोरोना वायरस को लेकर DC ने बुलाई आपात बैठक
DC held emergency meeting in ranchi
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 1:50 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर चर्चा हुई.

आईसोलेशन और क्वारनटाइन जोन बनाने का निर्देश

उपायुक्त राय महिमापत रे ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कम्युनिटी स्टेज पर वायरस के पहुंचने पर इसके सभी पहलुओं को देखते हुए अपनी तैयारी पूरी रखें, साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपनी सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश देते हुए आईसोलेशन और क्वारनटाइन जोन बनाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-5 घरों में लगी आग, समय पर नहीं पहुंचा दमकल वाहन

पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था

डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी होम क्वारनटाइन की जानकारी मिली है, वहां पोस्टर चिपकाया जाए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन को सूची देने, डीपीएम को ग्रामीण इलाकों में पोस्टर लगाने और कोरोना वायरस के मरीजों को त्वरित जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, साथ ही गैर सरकारी एंबुलेंस को चिन्हित करने को कहा.

क्वारनटाइन और आईसोलेशन सेंटर के लिए भवन चिन्हित

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक प्रखंडों में क्वारनटाइन और आईसोलेशन सेंटर के लिए भवन चिन्हित करने का निर्देश दिया है, साथ ही दूसरे भवनों को भी क्वारनटाइन जोन बनाने को लेकर चर्चा की. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा जो कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव और बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखेगी. बैठक में डीडीसी ने सेंटरों में विशेष रूप से सैनेटाइजर, मास्क, पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर चर्चा हुई.

आईसोलेशन और क्वारनटाइन जोन बनाने का निर्देश

उपायुक्त राय महिमापत रे ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कम्युनिटी स्टेज पर वायरस के पहुंचने पर इसके सभी पहलुओं को देखते हुए अपनी तैयारी पूरी रखें, साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपनी सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश देते हुए आईसोलेशन और क्वारनटाइन जोन बनाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-5 घरों में लगी आग, समय पर नहीं पहुंचा दमकल वाहन

पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था

डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी होम क्वारनटाइन की जानकारी मिली है, वहां पोस्टर चिपकाया जाए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन को सूची देने, डीपीएम को ग्रामीण इलाकों में पोस्टर लगाने और कोरोना वायरस के मरीजों को त्वरित जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, साथ ही गैर सरकारी एंबुलेंस को चिन्हित करने को कहा.

क्वारनटाइन और आईसोलेशन सेंटर के लिए भवन चिन्हित

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक प्रखंडों में क्वारनटाइन और आईसोलेशन सेंटर के लिए भवन चिन्हित करने का निर्देश दिया है, साथ ही दूसरे भवनों को भी क्वारनटाइन जोन बनाने को लेकर चर्चा की. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा जो कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव और बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखेगी. बैठक में डीडीसी ने सेंटरों में विशेष रूप से सैनेटाइजर, मास्क, पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.