रांचीः उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को कोरोना वॉरियर को सम्मानित किया. साथ ही उपस्थित सभी हेल्थ वर्कर्स के सम्मान में तालियां बजाकर उनका हौसलाअफजाई किया गया. डीसी ने कहा कि आपके सहयोग और सेवा रांची कभी नहीं भूल सकता. इसके लिए जिला प्रशासन आपका शुक्रगुजार है. कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न कोविड केयर सेंटर, सदर अस्पताल और अन्य कोविड डेडिकेटेड फैसिलिटी में कार्यरत डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, लैब तकनीशियन को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
डीसी ने किया आभार व्यक्त
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, लैब तकनीशियन का जितना आभार किया जाए वह कम है. महामारी के प्रसार के इस दौर में जिस सेवा भाव से इन सभी लोगों ने रांची वासियों की सेवा की है वह अतुलनीय है.
मानव सेवा भाव से ही मरीजों की सेवा संभव
कोरोना वारियर्स ने कहा कि मानव सेवा भाव से ही मरीजों की सेवा संभव होती है. सम्मानित हुई कोविड डेडिकेटेड फैसिलिटी की नर्स रेखा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमारे सामने चुनौती बहुत बड़ी थी, इससे लड़ने के लिए हम हर रोज अपना साहस दोगुना करके काम के लिए पहुंचते थे. इसके अलावा मन में मानव सेवा भाव लेकर अस्पताल में पहुंचते थे, जिससे हमारा काम हम बेहतर तरीके से और आसानी से कर पाते थे. कोविड वार्ड में काम करने से कोविड होने का खतरा बना ही रहता है, आगे भी जब तक जरूरत होगी, हम लगातार आमजनों और रांचीवासियों की सेवा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- वन विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग, झारखंड हाई कोर्ट में अनिल कुमार सिंह ने दायर की जनहित याचिका
उपायुक्त ने शहरवासियों से की अपील
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि हमारे पास डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, लैब तकनीशियनों की एक बेहतरीन टीम है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसीलिए हमें सचेत और मुस्तैद रहना है. आमजनों से भी अपील है कि बिना मास्क किसी भी कीमत पर अपने घरों से बाहर न निकले. रांची जिला प्रशासन आपकी हरसंभव सेवा और मदद के लिए तत्पर है.
इन लोगों को किया गया सम्मानित
- डॉ देवेश कुमार, डॉक्टर, रिम्स
- रामरेखा कुमारी, नर्स, रिम्स
- डॉ शशि भूषण खलखो, डीआरसीएचओ, रांची
- डॉ बिमलेश सिंह, एमओ, सदर अस्पताल रांची
- नंद कुमार गोखले, लैब टेक्नीशियन
- पिंकी हेंब्रम, एएनएम, रांची