ETV Bharat / state

दूसरे चरण में कई जिले के डीसी और एसपी ने लिया कोरोना वैक्सीन का डोज

पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन लगाने का दौर जारी है. गुरुवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने भी वैक्सीन लिया. वहीं पलामू में फ्रंट लाइन वर्करों के साथ-साथ डीसी और एसपी समेत 22 टॉप अधिकारियों ने वैक्सीन लिया. गोड्डा और पाकुड़ के डीसी ने भी गुरुवार को कोरोना का वैक्सीन लिया.

dc-and-sp-of-many-district-took-dose-of-corona-vaccine-in-jharkhand
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:59 PM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड का टीका लगवाया. सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 का टीका लिया है. वहीं पलामू में भी उपायुक्त समेत जिले के 22 टॉप अधिकारियों ने कोविड का वैक्सीन लिया.

डीसी और एसपी की अपील



पलामू में फ्रंट लाइन वर्करों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पलामू के डीसी शशि रंजन और एसपी संजीव कुमार समेत टॉप 22 अधिकारियों ने वैक्सीन लिया. पलामू में अब तक 5428 को वैक्सीन दिया जा चुका है. पलामू अभी तक वैक्सीनेशन के मामले में पूरे राज्य में टॉप पर है. वैक्सीन लेने के बाद सभी अधिकारियों को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया. डीसी शशि रंजन ने वैक्सीन लेने के बाद सभी फ्रंटलाइन वर्करों से भी कोविड-19 का वैक्सीन लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि आम लोगों की बारी आने पर सभी लोग बेझिझक होकर वैक्सीन लें, वैक्सीन से कोरोना पर जीत मिलेगी.

देखें पूरी खबर

एसपी ने की लोगों से अपील
पलामू के एसपी संजीव कुमार ने भी आम लोगों से वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस जवानों के लिए पैकेट और थाना स्तर पर भी वैक्सीनेशन का कैंप आयोजन किए जाएंगे. गुरुवार को डीडीसी शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक समेत कई टॉप अधिकारियों ने वैक्सीन लिया.

इसे भी पढे़ं: 20 साल से उल्टे पांव चल रहा था झारखंड, अब मंजिल तक है पहुंचानाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

गोड्डा और पाकुड़ के डीसी ने भी लिया वैक्सीन

गोड्डा के डीसी ने भी कोरोना का वैक्सीन लिया है. वहीं पाकुड़ के भी उपायुक्त ने कोरोना का वैक्सीन लिया है. कोरोना का असर अब धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है. पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन भी जारी है.

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड का टीका लगवाया. सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 का टीका लिया है. वहीं पलामू में भी उपायुक्त समेत जिले के 22 टॉप अधिकारियों ने कोविड का वैक्सीन लिया.

डीसी और एसपी की अपील



पलामू में फ्रंट लाइन वर्करों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पलामू के डीसी शशि रंजन और एसपी संजीव कुमार समेत टॉप 22 अधिकारियों ने वैक्सीन लिया. पलामू में अब तक 5428 को वैक्सीन दिया जा चुका है. पलामू अभी तक वैक्सीनेशन के मामले में पूरे राज्य में टॉप पर है. वैक्सीन लेने के बाद सभी अधिकारियों को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया. डीसी शशि रंजन ने वैक्सीन लेने के बाद सभी फ्रंटलाइन वर्करों से भी कोविड-19 का वैक्सीन लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि आम लोगों की बारी आने पर सभी लोग बेझिझक होकर वैक्सीन लें, वैक्सीन से कोरोना पर जीत मिलेगी.

देखें पूरी खबर

एसपी ने की लोगों से अपील
पलामू के एसपी संजीव कुमार ने भी आम लोगों से वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस जवानों के लिए पैकेट और थाना स्तर पर भी वैक्सीनेशन का कैंप आयोजन किए जाएंगे. गुरुवार को डीडीसी शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक समेत कई टॉप अधिकारियों ने वैक्सीन लिया.

इसे भी पढे़ं: 20 साल से उल्टे पांव चल रहा था झारखंड, अब मंजिल तक है पहुंचानाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

गोड्डा और पाकुड़ के डीसी ने भी लिया वैक्सीन

गोड्डा के डीसी ने भी कोरोना का वैक्सीन लिया है. वहीं पाकुड़ के भी उपायुक्त ने कोरोना का वैक्सीन लिया है. कोरोना का असर अब धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है. पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन भी जारी है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.