ETV Bharat / state

चारा घोटाला मामला: लालू की बढ़ने वाली है परेशानी, अब 16 नवंबर से होगी डे-टू-डे सुनवाई - रांची खबर

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में अब सीबीआई कोर्ट में 16 नवंबर से डे-टू-डे सुनवाई होगी. इस मामले में अब तक 51 सप्लायरों की तरफ से अपना पक्ष रखा जा चुका है.

Fodder scam
लालू यादव
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 4:49 PM IST

रांची: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है. अब इस मामले की डे-टू-डे सुनवाई अब 16 नवंबर से शुरू होगी. बीच-बीच में पर्व-त्यौहार की छुट्टियों की वजह से सुनवाई की अगली तारीख तय की गई है.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला मामलाः आरसी 47ए/96 मामले में अब तक 51 आरोपियों की ओर से बहस पूरी

अभी तक 51 सप्लायरों की तरफ से अपना पक्ष रखा जा चुका है. शेष सप्लायरों की दलील पूरी होने के बाद राजनेता,अधिकारी और डॉक्टर्स अपना पक्ष रखेंगे. झारखंड में चारा घोटाला के कुल पांच मामले दर्ज हुए थे. इनमें से चार मामलों में लालू यादव समेत अन्य को सजा मिल चुकी है.

संजय कुमार अधिवक्ता

आपको बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी हुई थी. चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47ए/96 मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में डे-टू-डे हो रही है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि सप्लायर की ओर से बहस पूरी होने के बाद राजनेता, अधिकारी और डॉक्टरों की ओर से बहस होगी.

डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉ. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 आरोपी मुकदमा का सामना कर रहे हैं. सीबीआई ने प्रारंभ में 170 लोगों को आरोपी बनाया था. लालू समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित किया गया था. सुनवाई के दौरान अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है. आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल को दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को जमानत मिली है. उस वक्त लालू यादव दिल्ली स्थित एम्स में इलाजरत थे.

रांची: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है. अब इस मामले की डे-टू-डे सुनवाई अब 16 नवंबर से शुरू होगी. बीच-बीच में पर्व-त्यौहार की छुट्टियों की वजह से सुनवाई की अगली तारीख तय की गई है.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला मामलाः आरसी 47ए/96 मामले में अब तक 51 आरोपियों की ओर से बहस पूरी

अभी तक 51 सप्लायरों की तरफ से अपना पक्ष रखा जा चुका है. शेष सप्लायरों की दलील पूरी होने के बाद राजनेता,अधिकारी और डॉक्टर्स अपना पक्ष रखेंगे. झारखंड में चारा घोटाला के कुल पांच मामले दर्ज हुए थे. इनमें से चार मामलों में लालू यादव समेत अन्य को सजा मिल चुकी है.

संजय कुमार अधिवक्ता

आपको बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी हुई थी. चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47ए/96 मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में डे-टू-डे हो रही है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि सप्लायर की ओर से बहस पूरी होने के बाद राजनेता, अधिकारी और डॉक्टरों की ओर से बहस होगी.

डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉ. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 आरोपी मुकदमा का सामना कर रहे हैं. सीबीआई ने प्रारंभ में 170 लोगों को आरोपी बनाया था. लालू समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित किया गया था. सुनवाई के दौरान अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है. आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल को दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को जमानत मिली है. उस वक्त लालू यादव दिल्ली स्थित एम्स में इलाजरत थे.

Last Updated : Oct 18, 2021, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.