रांची: राजधानी के डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू के आठवीं कक्षा के छात्र शौर्य सांकृत ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन की ओर से आयोजित परीक्षा में जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की ओर से विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और विज्ञान की लोकप्रियता के लिए कक्षा छह और ग्यारह के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबागः हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो का मौत, दो घायल
विद्यालय प्राचार्य ने दी बधाई
स्कूल के प्राचार्य विनय कुमार पांडेय ने शौर्य को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच तथ्यपरक और सत्य की ओर प्रेरित करता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण सिर्फ विज्ञान पढ़ने वालों में ही नहीं होता बल्कि सभी को इस और प्रयासरत रहना चाहिए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आयोजित करवाई थी परीक्षा
विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा का आयोजन कराया था. जिसमें डीएवी स्कूल बरियातू के आठवीं कक्षा के छात्र शौर्य ने विद्यार्थी तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जो कि स्कूल शहर और सूबे के लिए गौरव की बात है.