ETV Bharat / state

रांची पुलिस बना रही अपराधियों की नई कुंडली, चेन स्नैचर से लेकर गैंगस्टर तक होंगे शामिल - रांची पुलिस का अपराध रोकने का प्रयास

राजधानी रांची में सक्रिय मामूली चोर हो या फिर गैंगस्टर सबकी की नई तरीके से कुंडली बनाई जा रही है. हाल के दिनों में छोटे-छोटे अपराधियों की वजह से अपराध के आंकड़ों में हुई वृद्धि के बाद पुलिस छोटे से लेकर बड़े अपराधियों तक की फ्रेश कुंडली तैयार कर रही, ताकि उनपर नकेल कसी जा सके.

Database of small criminals is being prepared in Ranchi
Database of small criminals is being prepared in Ranchi
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:02 PM IST

रांची: सक्रिय अपराधियों की लिस्ट तैयार की जाएगी, इसके लिए विशेष अनुसंधान टीम (एसआइटी) गठित की गई है. इन्हें निर्देश दिया गया है कि चेन झपटमारी, पर्स झपटमारी, मोबाइल झपटमारी, बाइक चोरी और आम्र्स एक्ट के मामलों की अलग-अलग रजिस्टर तैयार किए जाएंगे. हर थाने में हर अपराधियों की गतिविधि का डेटा बेस तैयार होगी. एसएसपी सुरेंद्र झा ने इससे संबंधित टास्क जिले के सभी को दिया है.

देखें पूरी खबर
पुराने मामलों को तफ्तीश जल्द खत्म हो

बीते मंगलवार को एसएसपी ने अपने कार्यालय में अपराध समीक्षा को लेकर जिले क सभी थानेदारों, डीएसपी व इंस्पेक्टरों की बैठक बुलाई थी. इस दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गई थी, साथ ही लंबे समय से लटके मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया था. इसके अलावा चर्चित हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे मामलों की भी समीक्षा की गई. एसएसपी सुरेंद्र झा ने अपने सभी थानेदारों को यह साफ-साफ निर्देश दिया है कि उनके यहां हुई सभी घटनाओं का वे जल्द से जल्द खुलासा करें अगर इसके लिए उन्हें किसी सपोर्ट या फिर टेक्निकल सहायता की जरूरत हो तो वह सीधे आकर उनसे मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पहाड़ों के नीचे बसे इस गांव में पहली बार पहुंची जिला प्रशासन की टीम, हालात देख हैरत में अधिकारी


स्वीकारोक्ति बयान में आए अपराधियों की होगी तलाश

राजधानी में कई ऐसे अपराधी हैं जो फरार चल रहे हैं, जिनके बारे में जेल भेजे गए आरोपियों ने जानकारी दी है. ऐसे लोगों का पुलिस डेटा बेस तैयार कर उनकी तलाश करेगी. इसके अलावा चार्जशीटेड आरोपितों के बारे पता लगाया जाएगा कि वे जेल में हैं या इससे बाहर. जेल में या बाहर रहने वाले अपराधियों की भी लिस्ट तैयार की जाएगी, ताकि अपराधियों पर निगरानी की जा सके.


छिनतई वाले हॉट स्पॉट की बनेगी सूच

एसएसपी ने 24 घंटे के भीतर छिनतई व झपटमारी वाली हॉट स्पॉटों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. इस सूची में यह देखना है कि अपराधी किस रास्ते से आकर झपटमारी करते हैं. फिर, किस रास्ते का उपयोग भागने में करते हैं. ऐसे हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी का भी निर्देश दिया है.

रांची: सक्रिय अपराधियों की लिस्ट तैयार की जाएगी, इसके लिए विशेष अनुसंधान टीम (एसआइटी) गठित की गई है. इन्हें निर्देश दिया गया है कि चेन झपटमारी, पर्स झपटमारी, मोबाइल झपटमारी, बाइक चोरी और आम्र्स एक्ट के मामलों की अलग-अलग रजिस्टर तैयार किए जाएंगे. हर थाने में हर अपराधियों की गतिविधि का डेटा बेस तैयार होगी. एसएसपी सुरेंद्र झा ने इससे संबंधित टास्क जिले के सभी को दिया है.

देखें पूरी खबर
पुराने मामलों को तफ्तीश जल्द खत्म हो

बीते मंगलवार को एसएसपी ने अपने कार्यालय में अपराध समीक्षा को लेकर जिले क सभी थानेदारों, डीएसपी व इंस्पेक्टरों की बैठक बुलाई थी. इस दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गई थी, साथ ही लंबे समय से लटके मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया था. इसके अलावा चर्चित हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे मामलों की भी समीक्षा की गई. एसएसपी सुरेंद्र झा ने अपने सभी थानेदारों को यह साफ-साफ निर्देश दिया है कि उनके यहां हुई सभी घटनाओं का वे जल्द से जल्द खुलासा करें अगर इसके लिए उन्हें किसी सपोर्ट या फिर टेक्निकल सहायता की जरूरत हो तो वह सीधे आकर उनसे मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पहाड़ों के नीचे बसे इस गांव में पहली बार पहुंची जिला प्रशासन की टीम, हालात देख हैरत में अधिकारी


स्वीकारोक्ति बयान में आए अपराधियों की होगी तलाश

राजधानी में कई ऐसे अपराधी हैं जो फरार चल रहे हैं, जिनके बारे में जेल भेजे गए आरोपियों ने जानकारी दी है. ऐसे लोगों का पुलिस डेटा बेस तैयार कर उनकी तलाश करेगी. इसके अलावा चार्जशीटेड आरोपितों के बारे पता लगाया जाएगा कि वे जेल में हैं या इससे बाहर. जेल में या बाहर रहने वाले अपराधियों की भी लिस्ट तैयार की जाएगी, ताकि अपराधियों पर निगरानी की जा सके.


छिनतई वाले हॉट स्पॉट की बनेगी सूच

एसएसपी ने 24 घंटे के भीतर छिनतई व झपटमारी वाली हॉट स्पॉटों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. इस सूची में यह देखना है कि अपराधी किस रास्ते से आकर झपटमारी करते हैं. फिर, किस रास्ते का उपयोग भागने में करते हैं. ऐसे हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी का भी निर्देश दिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.