रांची: सक्रिय अपराधियों की लिस्ट तैयार की जाएगी, इसके लिए विशेष अनुसंधान टीम (एसआइटी) गठित की गई है. इन्हें निर्देश दिया गया है कि चेन झपटमारी, पर्स झपटमारी, मोबाइल झपटमारी, बाइक चोरी और आम्र्स एक्ट के मामलों की अलग-अलग रजिस्टर तैयार किए जाएंगे. हर थाने में हर अपराधियों की गतिविधि का डेटा बेस तैयार होगी. एसएसपी सुरेंद्र झा ने इससे संबंधित टास्क जिले के सभी को दिया है.
बीते मंगलवार को एसएसपी ने अपने कार्यालय में अपराध समीक्षा को लेकर जिले क सभी थानेदारों, डीएसपी व इंस्पेक्टरों की बैठक बुलाई थी. इस दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गई थी, साथ ही लंबे समय से लटके मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया था. इसके अलावा चर्चित हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे मामलों की भी समीक्षा की गई. एसएसपी सुरेंद्र झा ने अपने सभी थानेदारों को यह साफ-साफ निर्देश दिया है कि उनके यहां हुई सभी घटनाओं का वे जल्द से जल्द खुलासा करें अगर इसके लिए उन्हें किसी सपोर्ट या फिर टेक्निकल सहायता की जरूरत हो तो वह सीधे आकर उनसे मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पहाड़ों के नीचे बसे इस गांव में पहली बार पहुंची जिला प्रशासन की टीम, हालात देख हैरत में अधिकारी
स्वीकारोक्ति बयान में आए अपराधियों की होगी तलाश
राजधानी में कई ऐसे अपराधी हैं जो फरार चल रहे हैं, जिनके बारे में जेल भेजे गए आरोपियों ने जानकारी दी है. ऐसे लोगों का पुलिस डेटा बेस तैयार कर उनकी तलाश करेगी. इसके अलावा चार्जशीटेड आरोपितों के बारे पता लगाया जाएगा कि वे जेल में हैं या इससे बाहर. जेल में या बाहर रहने वाले अपराधियों की भी लिस्ट तैयार की जाएगी, ताकि अपराधियों पर निगरानी की जा सके.
छिनतई वाले हॉट स्पॉट की बनेगी सूच
एसएसपी ने 24 घंटे के भीतर छिनतई व झपटमारी वाली हॉट स्पॉटों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. इस सूची में यह देखना है कि अपराधी किस रास्ते से आकर झपटमारी करते हैं. फिर, किस रास्ते का उपयोग भागने में करते हैं. ऐसे हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी का भी निर्देश दिया है.