रांचीः बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से रांची के साथ-साथ पूरे प्रदेश में लगातार दाे दिनाें तक बारिश हुई. इस बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हाे गया. बेमौसम हुई बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इससे किसानों की चेहरे में मायूसी छाई हुई है.
यह भी पढ़ेंःमानसून की अच्छी बारिश ने किसानों को दिया हौसला, रिकॉर्ड फसल उत्पादन की है उम्मीद
राजधानी के आसपास सबसे ज्यादा नुकसान किसानों के खेत में लगी हरी सब्जियों और तैयार हो चुके धान की फसल को हुआ. इस समय किसान अपने खेतों में हरी सब्जियों की फसल लगाते हैं, तो दूसरी तरफ धान की कटाई भी करते हैं. इस बारिश से दोनों फसलें बर्बाद हो गईं हैं.
धान और सब्जी की खेती को नुकसान
प्रगतिशील किसान संगठन के नकुल महतो कहते हैं कि लगातार हुई बारिश की वजह से धान और हरी सब्जी दोनों ही फसलों को नुकसान हुआ है. इस नुकसान का असर बाजार में भी देखने को मिला. सब्जी की खेती बर्बाद होने से बाजार में सब्जी की कीमत काफी बढ़ गई है.