ETV Bharat / state

डालसा की टीम ने क्वॉरेंटाइन का किया निरीक्षण, लेबर कार्ड और मनरेगा जाॅब कार्ड बनाने के बारे में दी जानकारी - रांची में क्वॉरेंटाइन सेंटर

रांची में डालसा टीम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरैन डालसा के पीएलवी मानव कुमार ने लेबर कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड बनाने का तरीका और लाभ के बारे में बताया.

Dalsa team inspected Quarantine Center in Ranchi
रांची में डालसा टीम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:49 PM IST

रांची: झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एचसी मिश्रा ने निर्देशानुसार डालसा के अध्यक्ष ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं, इस टीम में मानव कुमार, मुक्तेश्वर पाहन, सत्यम कुमार, ज्योत्सना गोराई मौजदू रहे.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपस्थित पदाधिकारियों में किरण खलखो, बसंती कुजूर ने बताया कि ट्रेन से जितने भी प्रवासी मजदूर रांची आते हैं, उन सभी लोगों को पहले यहां पर लाया जाता है और उनका आईक्यू और एचक्यू टेस्ट होता है. अस्पताल के डाॅक्टर और नर्स के जरिए स्क्रीनिंग की जाती है. वहीं, जो प्रवासी मजदूर रेड जोन से आते है उनका आईक्यू टेस्ट भी होता है. वहीं, जो ओरेंज और ग्रीन जोन से आते हैं उनका एच क्यू टेस्ट किया जाता है. रेड जोन वाले को जिला प्रशासन के जरिए क्वॉरेंटाइन सेंटर खेलगांव में 14 दिनों के लिए भेजा जाता है. साथ ही प्रवासी मजदूर ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन से आते हैं उन लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जाता है. बाहर से जितने भी प्रवासी मजदूर ट्रेन से रांची आते हैं, उन्हें पॉष्टिक आहार दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीहः कुएं में मिला महिला सहित 3 बच्चों का शव, जांच में जुटी पुलिस

डालसा के पीएलवी मानव कुमार के जरिए झालसा के योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा उपस्थित लोगों को श्रमेय वदंते के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड बनाने का तरीका और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.

रांची: झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एचसी मिश्रा ने निर्देशानुसार डालसा के अध्यक्ष ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं, इस टीम में मानव कुमार, मुक्तेश्वर पाहन, सत्यम कुमार, ज्योत्सना गोराई मौजदू रहे.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपस्थित पदाधिकारियों में किरण खलखो, बसंती कुजूर ने बताया कि ट्रेन से जितने भी प्रवासी मजदूर रांची आते हैं, उन सभी लोगों को पहले यहां पर लाया जाता है और उनका आईक्यू और एचक्यू टेस्ट होता है. अस्पताल के डाॅक्टर और नर्स के जरिए स्क्रीनिंग की जाती है. वहीं, जो प्रवासी मजदूर रेड जोन से आते है उनका आईक्यू टेस्ट भी होता है. वहीं, जो ओरेंज और ग्रीन जोन से आते हैं उनका एच क्यू टेस्ट किया जाता है. रेड जोन वाले को जिला प्रशासन के जरिए क्वॉरेंटाइन सेंटर खेलगांव में 14 दिनों के लिए भेजा जाता है. साथ ही प्रवासी मजदूर ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन से आते हैं उन लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जाता है. बाहर से जितने भी प्रवासी मजदूर ट्रेन से रांची आते हैं, उन्हें पॉष्टिक आहार दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीहः कुएं में मिला महिला सहित 3 बच्चों का शव, जांच में जुटी पुलिस

डालसा के पीएलवी मानव कुमार के जरिए झालसा के योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा उपस्थित लोगों को श्रमेय वदंते के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड बनाने का तरीका और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.