ETV Bharat / state

झारखंड में 20 साल से काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी होंगे नियमित, हाईकोर्ट ने आठ सप्ताह का दिया समय - Daily wage earners will be regular

झारखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया है. इस फैसले से कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है. झारखंड हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य में 20 साल से काम कर रहे दैनिक वेतनभोगियों की सेवा नियमित होगी.

high court
high court
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 8:40 PM IST

धीरज कुमार, अधिवक्ता, झारखंड हाई कोर्ट

रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. यह फैसला दैनिक वेतनभोगियों के लिए खुशियों भरा है. झारखंड में पिछले 20 साल से काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी अब नियमित होंगे. कोर्ट ने इसके लिए सरकार को 8 सप्ताह का समय दिया है.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट से राहत बरकरार, अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी का मामला

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में पिछले 20 वर्षों से दैनिक वेतन पर काम कर रहे कर्मियों के नियमितीकरण मामले पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत ऐसे कर्मियों की सेवा नियमित करने को कहा है. अदालत ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि 20 वर्ष से काम कर रहे कर्मचारी की सेवा नियमित होनी चाहिए. अदालत ने इसके लिए 8 सप्ताह का समय दिया है. सरकार को निर्णय लेकर उनको अवगत कराने को कहा है.

बता दें कि इस संबंध में अजीमुल हक अंसारी समेत छह लोगों ने याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा झारखंड को स्थानांतरित की गयी थी. कहा गया था कि यदि कर्मचारी सभी मापदंडों को पूरा करेंगे, तो इनकी सेवा नियमित की जाएगी. प्रार्थियों का कहना है कि झारखंड में दैनिक वेतन भोगी के रूप में इनकी सेवा वर्ष 2012 में ली गयी थी. करीब 20 साल तक काम करने के बाद इन्होंने सेवा नियमित करने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन यह कहते हुए इनकी सेवा नियमित नहीं की गयी कि उन्होंने रिक्त और स्वीकृत पद के खिलाफ दस साल तक सेवा पूरी नहीं की है. इसके बाद प्रार्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की. सुनवाई के बाद अदालत ने आठ सप्ताह में सेवा नियमित करने का निर्देश दिया है.

धीरज कुमार, अधिवक्ता, झारखंड हाई कोर्ट

रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. यह फैसला दैनिक वेतनभोगियों के लिए खुशियों भरा है. झारखंड में पिछले 20 साल से काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी अब नियमित होंगे. कोर्ट ने इसके लिए सरकार को 8 सप्ताह का समय दिया है.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट से राहत बरकरार, अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी का मामला

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में पिछले 20 वर्षों से दैनिक वेतन पर काम कर रहे कर्मियों के नियमितीकरण मामले पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत ऐसे कर्मियों की सेवा नियमित करने को कहा है. अदालत ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि 20 वर्ष से काम कर रहे कर्मचारी की सेवा नियमित होनी चाहिए. अदालत ने इसके लिए 8 सप्ताह का समय दिया है. सरकार को निर्णय लेकर उनको अवगत कराने को कहा है.

बता दें कि इस संबंध में अजीमुल हक अंसारी समेत छह लोगों ने याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा झारखंड को स्थानांतरित की गयी थी. कहा गया था कि यदि कर्मचारी सभी मापदंडों को पूरा करेंगे, तो इनकी सेवा नियमित की जाएगी. प्रार्थियों का कहना है कि झारखंड में दैनिक वेतन भोगी के रूप में इनकी सेवा वर्ष 2012 में ली गयी थी. करीब 20 साल तक काम करने के बाद इन्होंने सेवा नियमित करने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन यह कहते हुए इनकी सेवा नियमित नहीं की गयी कि उन्होंने रिक्त और स्वीकृत पद के खिलाफ दस साल तक सेवा पूरी नहीं की है. इसके बाद प्रार्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की. सुनवाई के बाद अदालत ने आठ सप्ताह में सेवा नियमित करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Jan 19, 2023, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.