ETV Bharat / state

प्यार में जरा संभलना, बड़े धोखे हैं इस प्यार में! ठगी के साथ बदनामी भी लग रहा हाथ

साइबर ठग अब काफी शातिर हो गए हैं. ऑनलाइन रिश्ते और प्यार तलाशने वाले लोग साइबर ठगों के निशाने पर हैं. शादी के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर कई ऐसे लोग ठगे गए हैं, जिन्होंने यहां रिश्ता खोजने का काम किया. कैसे चल रहा है ये पूरा खेल, पढ़ें ये रिपोर्ट.

people looking for partner online
people looking for partner online
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 7:54 PM IST

रांची: इंटरनेट के जरिए प्यार और रिश्ते तलाशने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि इन राहों में बड़े धोखे हैं. राजधानी रांची में हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें ऑनलाइन प्यार के चक्कर में इमोशन इतना हावी हुआ कि बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ गया. ये सिर्फ लड़कों के साथ नहीं हुआ है, बल्कि लड़कियों के साथ भी हो रहा है. लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए अब तो साइबर सुरक्षा टीम की तरफ से ऑनलाइन प्यार से बचने के लिए बकायदा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Matrimony fraud: मैट्रिमोनियल साइट पर इंजीनियर ने खोजी 'दुल्हन', लग गया ₹1.14 करोड़ का चूना

ऑनलाइन प्यार पड़ रहा महंगा: कुछ दिन पहले रांची के साइबर क्राइम ब्रांच में हाथों में कई कागजात लेकर एक 25 साल की युवती पहुंची, देखने में वह युवती काफी पढ़ी लिखी लग रही थी. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब उस युवती ने बताया कि मैरिज साइट के जरिए एक लड़के ने उससे सात लाख रुपये ठग लिए हैं. युवती के अनुसार मैरिज साइट के जरिए एक लड़के का प्रोफाइल पसंद आया तो उससे बातचीत शुरू हुई. नंबर का आदान प्रदान हुआ. रांची में मिलने की बात भी हुई, लेकिन इसी बीच लड़के ने अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने का हवाला देते हुए सात लाख रुपये ठग लिए, पैसे लेने के बाद उसने अपना प्रोफाइल भी डिलीट कर दिया. अब वह थक हार कर थाने में मामला दर्ज करवा रही है. सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि ऐसे मामलों में ठगी के शिकार होने वाले में सिर्फ लड़के नहीं हैं बल्कि बड़े पैमाने पर लड़कियां भी ठगी की शिकार हुईं हैं. ऐसे मामले राजधानी में कई थाने में रिपोर्ट किए हुए हैं. कुछ मामले तो शारीरिक शोषण से भी जुड़े हुए हैं, जिनमें ऑनलाइन दोस्ती के बाद लड़कियां धोखे का शिकार हो गईं.

people looking for partner online
साइबर पुलिस के निर्देश

ठगी के मामलों में रिपोर्ट: इंटरनेट पर फेक प्रोफाइल के जरिए कुछ लड़के और लड़कियां प्यार के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बेहतरीन प्रोफाइल बनाकर पहले दोस्ती और फिर रात भर बातें उसी बीच एक का यह कहना कि वह बहुत भारी मुसीबत में फंस गया है या गई है. और फिर शुरू हो जाता है ठगी का धंधा. चैटिंग और बातचीत की वजह से लड़का हो या लड़की वह इतने इमोशनल हो जाते हैं कि पैसे का भुगतान तुरंत कर देते हैं, जैसे ही पैसे का भुगतान होता है फेक प्रोफाइल क्लोज जाता है.

उसके बाद यह समझ में आता है कि ऑनलाइन प्यार के चक्कर में वह अपना पैसा गवां बैठे हैं. ठगी के मामले तो थाने और साइबर क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट किए जा रहे हैं. इसमें 2 महीने के भीतर राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ऑनलाइन प्यार के चक्कर में एक दर्जन से ज्यादा लड़के लड़कियों ने अपने पॉकेट खाली किए हैं. 8 लोगों ने थाने में कंप्लेन दर्ज कराया है. बाकी लोक लाज के भय से थाने तक नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने शिकायत जरूर करवाई पर वह लिखित रूप में नहीं था, इसलिए उस पर अग्रतर कार्रवाई नहीं हुई.

Cyber criminals are also targeting people looking for partner
साइबर पुलिस का विज्ञापन

मैरेज साइट के जरिए शादी का झांसा देकर यौन शोषण: ऑनलाइन रिश्ते की तलाश भी वर्तमान में कम खतरनाक नहीं रह गया है. महिला थाना में आधा दर्जन ऐसे मामले में काउंसलिंग हो रही है जिसमें ऑनलाइन मैरिज ब्यूरो के जरिए शादी की बात चली और फिर एकांत में मिलने का निर्णय हुआ, जिसके बाद मर्यादा टूट गई. अब ऐसे मामले यौन शोषण के रूप में तब्दील हो चुके हैं, जिसकी सुनवाई और काउंसलिंग दोनों ही की जा रही है, ताकि लड़के लड़की का घर बस जाए.

रांची के महिला थाने में एक लड़की ने आवेदन दिया है कि कल्याण में नौकरी करने वाली लड़के ने उसके साथ भी रामगढ़ में यौन शोषण किया. दोनो ऑनलाइन मैरिज साइट के जरिये मिले और फिर लड़के के बुलाने पर लड़की रामगढ़ के एक होटल में उससे मिली, लेकिन वापस जाने के बाद लड़का शादी से मुकर गया. अब मामला महिला थाने में है.

Cyber criminals are also targeting people looking for partner
साइबर पुलिस का विज्ञापन

मामले सामने आ रहे हैं-जागरूकता जरूरी: लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए अब साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा ऑनलाइन ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाने लगा है. खासकर ऑनलाइन दोस्ती, प्यार और मैरिज प्रोफाइल को लेकर विशेष जागरूकता टि्वटर और फेसबुक जैसे सोशल साइट पर चलाया जा रहा है. साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा जारी किए गए सावधानियों में अहम बातें लिखी गई हैं. अगर जो ऑनलाइन प्यार के चक्कर में पड़ रहे हैं, इन सावधानियों को बेहतर तरीके से फर्क है तो शायद वे खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ-साथ दूसरे को भी सुरक्षित रखने में मदद कर पाएंगे.

Cyber criminals are also targeting people looking for partner
साइबर पुलिस का विज्ञापन

जागरूक बनें- डीआईजी: रांची डीआईजी अनूप बिरथरे बताते हैं कि ऐसे मामलों में लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है. ऑनलाइन ठगी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं ऐसे में जरूरी है कि बिना सोचे समझे ऑनलाइन किसी से भी दोस्ती ना करें. रांची पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी ऐसे मामलों को लेकर जोरदार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

रांची: इंटरनेट के जरिए प्यार और रिश्ते तलाशने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि इन राहों में बड़े धोखे हैं. राजधानी रांची में हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें ऑनलाइन प्यार के चक्कर में इमोशन इतना हावी हुआ कि बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ गया. ये सिर्फ लड़कों के साथ नहीं हुआ है, बल्कि लड़कियों के साथ भी हो रहा है. लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए अब तो साइबर सुरक्षा टीम की तरफ से ऑनलाइन प्यार से बचने के लिए बकायदा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Matrimony fraud: मैट्रिमोनियल साइट पर इंजीनियर ने खोजी 'दुल्हन', लग गया ₹1.14 करोड़ का चूना

ऑनलाइन प्यार पड़ रहा महंगा: कुछ दिन पहले रांची के साइबर क्राइम ब्रांच में हाथों में कई कागजात लेकर एक 25 साल की युवती पहुंची, देखने में वह युवती काफी पढ़ी लिखी लग रही थी. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब उस युवती ने बताया कि मैरिज साइट के जरिए एक लड़के ने उससे सात लाख रुपये ठग लिए हैं. युवती के अनुसार मैरिज साइट के जरिए एक लड़के का प्रोफाइल पसंद आया तो उससे बातचीत शुरू हुई. नंबर का आदान प्रदान हुआ. रांची में मिलने की बात भी हुई, लेकिन इसी बीच लड़के ने अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने का हवाला देते हुए सात लाख रुपये ठग लिए, पैसे लेने के बाद उसने अपना प्रोफाइल भी डिलीट कर दिया. अब वह थक हार कर थाने में मामला दर्ज करवा रही है. सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि ऐसे मामलों में ठगी के शिकार होने वाले में सिर्फ लड़के नहीं हैं बल्कि बड़े पैमाने पर लड़कियां भी ठगी की शिकार हुईं हैं. ऐसे मामले राजधानी में कई थाने में रिपोर्ट किए हुए हैं. कुछ मामले तो शारीरिक शोषण से भी जुड़े हुए हैं, जिनमें ऑनलाइन दोस्ती के बाद लड़कियां धोखे का शिकार हो गईं.

people looking for partner online
साइबर पुलिस के निर्देश

ठगी के मामलों में रिपोर्ट: इंटरनेट पर फेक प्रोफाइल के जरिए कुछ लड़के और लड़कियां प्यार के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बेहतरीन प्रोफाइल बनाकर पहले दोस्ती और फिर रात भर बातें उसी बीच एक का यह कहना कि वह बहुत भारी मुसीबत में फंस गया है या गई है. और फिर शुरू हो जाता है ठगी का धंधा. चैटिंग और बातचीत की वजह से लड़का हो या लड़की वह इतने इमोशनल हो जाते हैं कि पैसे का भुगतान तुरंत कर देते हैं, जैसे ही पैसे का भुगतान होता है फेक प्रोफाइल क्लोज जाता है.

उसके बाद यह समझ में आता है कि ऑनलाइन प्यार के चक्कर में वह अपना पैसा गवां बैठे हैं. ठगी के मामले तो थाने और साइबर क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट किए जा रहे हैं. इसमें 2 महीने के भीतर राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ऑनलाइन प्यार के चक्कर में एक दर्जन से ज्यादा लड़के लड़कियों ने अपने पॉकेट खाली किए हैं. 8 लोगों ने थाने में कंप्लेन दर्ज कराया है. बाकी लोक लाज के भय से थाने तक नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने शिकायत जरूर करवाई पर वह लिखित रूप में नहीं था, इसलिए उस पर अग्रतर कार्रवाई नहीं हुई.

Cyber criminals are also targeting people looking for partner
साइबर पुलिस का विज्ञापन

मैरेज साइट के जरिए शादी का झांसा देकर यौन शोषण: ऑनलाइन रिश्ते की तलाश भी वर्तमान में कम खतरनाक नहीं रह गया है. महिला थाना में आधा दर्जन ऐसे मामले में काउंसलिंग हो रही है जिसमें ऑनलाइन मैरिज ब्यूरो के जरिए शादी की बात चली और फिर एकांत में मिलने का निर्णय हुआ, जिसके बाद मर्यादा टूट गई. अब ऐसे मामले यौन शोषण के रूप में तब्दील हो चुके हैं, जिसकी सुनवाई और काउंसलिंग दोनों ही की जा रही है, ताकि लड़के लड़की का घर बस जाए.

रांची के महिला थाने में एक लड़की ने आवेदन दिया है कि कल्याण में नौकरी करने वाली लड़के ने उसके साथ भी रामगढ़ में यौन शोषण किया. दोनो ऑनलाइन मैरिज साइट के जरिये मिले और फिर लड़के के बुलाने पर लड़की रामगढ़ के एक होटल में उससे मिली, लेकिन वापस जाने के बाद लड़का शादी से मुकर गया. अब मामला महिला थाने में है.

Cyber criminals are also targeting people looking for partner
साइबर पुलिस का विज्ञापन

मामले सामने आ रहे हैं-जागरूकता जरूरी: लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए अब साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा ऑनलाइन ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाने लगा है. खासकर ऑनलाइन दोस्ती, प्यार और मैरिज प्रोफाइल को लेकर विशेष जागरूकता टि्वटर और फेसबुक जैसे सोशल साइट पर चलाया जा रहा है. साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा जारी किए गए सावधानियों में अहम बातें लिखी गई हैं. अगर जो ऑनलाइन प्यार के चक्कर में पड़ रहे हैं, इन सावधानियों को बेहतर तरीके से फर्क है तो शायद वे खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ-साथ दूसरे को भी सुरक्षित रखने में मदद कर पाएंगे.

Cyber criminals are also targeting people looking for partner
साइबर पुलिस का विज्ञापन

जागरूक बनें- डीआईजी: रांची डीआईजी अनूप बिरथरे बताते हैं कि ऐसे मामलों में लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है. ऑनलाइन ठगी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं ऐसे में जरूरी है कि बिना सोचे समझे ऑनलाइन किसी से भी दोस्ती ना करें. रांची पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी ऐसे मामलों को लेकर जोरदार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 1, 2023, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.