हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज की तैयारी में है. अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग का काउंटर खुलते ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अल्लू अर्जुन के फैंस पर 'पुष्पा 2' का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है.
'पुष्पा 2: द रूल' ने स्क्रीन काउंट के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. सुकुमार की निर्देशित फिल्म स्क्रीन काउंट के मामले में सबसे बड़ी भारतीय फिल्म रिलीज बनने के लिए तैयार है. इससे पहले, यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' (2023) और साउथ सिंघम स्टार सूर्या शिवकुमार की फिल्म 'कंगुवा' (2024) के नाम था. जवान को दुनियाभर के 10000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. लेकिन अब अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 'पुष्पा 2' दुनियाभर के 11,500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है.
अमेरिका में 'पुष्पा 2' की प्री-सेल
रिलीज से पहले ही 'पुष्पा 2' ने वैश्विक बाजार में हलचल मचा दी है. मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग लगभग एक महीने पहले शुरू कर दी है. फिल्म ने सिर्फ उत्तरी अमेरिका में अपने प्रीमियर से ही प्री-सेल में 500 हजार डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है, जो पुष्पा: द राइज (2021) की प्री-सेल की संख्या से भी ज्यादा है. अब, 'पुष्पा 2' अमेरिका में सबसे तेज 500 हजार डॉलर कमाने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है.
'पुष्पा 2' को मिला मोस्ट अवेटेड इंडियन मूवी का दर्जा
इन सबके अलावा 'पुष्पा 2' ने एक और उपलब्धि हासिल की है. 'पुष्पा 2' को IMDb ने 2024 की मोस्ट अवेटेड इंडियन मूवी का दर्जा दिया है, जो 85 प्रमुख रिलीज की लिस्ट में टॉप पर है. इसने वरुण धवन की 'बेबी जॉन' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' जैसी अन्य हाई-प्रोफाइल फिल्मों को भी पछाड़ दिया है.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' की कमाई का अनुमान
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' अपने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है. यह लगभग 270 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है. अगर यह अनुमान सही साबित हुई तो यह 270 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी.
'पुष्पा 2' में स अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपने किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण अंतिम चरण में है. टीम 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए ओवरटाइम काम कर रही है. फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.