ETV Bharat / state

रांची: कार जीतने का झांसा देकर ठगे 1 लाख रुपये, ऐसे उड़ाए पैसे

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:21 AM IST

साइबर अपराधी लोगों को लूटने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. रांची से एक बार फिर इस तरह की घटना सामने आई है, जहां साइबर अपराधी ने पैसे का लालच देकर दो लोगों से लाखों रुपये की लूट की है.

कार जीतने का झांसा देकर ठगे 1 लाख रुपये

रांची: साइबर अपराधी इन दिनों तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने झांसे में ले रही है और उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं. कभी वे फोन कर लकी ड्रा में इनाम के रूप में गाड़ी जीतने की बात कर झांसे में ले रहे हैं तो कभी मोबाइल फोन खरीदने के नाम पर ठगी कर रहे हैं.

ताजा मामला रांची के चुटिया इलाके के रहने वाले संजीव कुमार और पल्लव पुनित का है, जिन्हें साइबर अपरधियों ने अपने झांसे में लिया और लाखों रुपये ठग लिए. संजीव को लॉटरी में कार जीतने और पुनित को मोबाइल खरीदने के नाम पर झांसे में लिया. दोनों से ठगों ने एक लाख चार हजार रुपए की ठगी की. इस संबंध में दोनों ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसको लेकर चुटिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

लॉटरी में कार जीतने का झांसा देकर ठग लिए 1 लाख रुपये
चुटिया साईं विहार कॉलोनी के रहने वाले संजीव कुमार को साइबर ठगों ने लॉटरी में कार जीतने का झांसा देकर उनसे एक लाख रुपए की ठगी कर ली. घटना सोमवार की है. संजीव ने पुलिस को बताया कि वे फिलिप कार्ड के जरीए ऑन लाइन खरीदारी की थी और सामान उनतक पहुंच भी गया था. उसके बाद उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आपने लक्की ड्रा में कार जीता है. कार लेने के एवज में उन्हें कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन और जीएसटी के नाम पर उनसे ठग ने अपने पंजाब एसबीआई के अमृतसर एसबीआई शाखा के खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर करवाया.

ये भी पढ़ें-रांचीः बेड़ो में ग्रामीणों को मिला उज्जवला योजना का लाभ, जल संरक्षण की दी गई जानकारी

मोबाइल खरीदने के नाम पर ठग लिया चार हजार
लोअर चुटिया निवासी पल्लव पुनित से साइबर ठग ने करीब चार हजार रुपए की ठगी कर ली. पुनित ने पुलिस को बताया कि वह अपना मोबाइल बेचने के लिए ओलेक्स में डाला था. इसी दौरान एक व्यक्ति ने फोन किया और फोन के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज को डाउनलोड करने के बाद ठग ने फोन से पुनित से ओटीपी नंबर लिया और उसके कुछ ही देर बाद पुनित के खाते से चार हजार रुपए की निकासी हो गई.

रांची: साइबर अपराधी इन दिनों तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने झांसे में ले रही है और उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं. कभी वे फोन कर लकी ड्रा में इनाम के रूप में गाड़ी जीतने की बात कर झांसे में ले रहे हैं तो कभी मोबाइल फोन खरीदने के नाम पर ठगी कर रहे हैं.

ताजा मामला रांची के चुटिया इलाके के रहने वाले संजीव कुमार और पल्लव पुनित का है, जिन्हें साइबर अपरधियों ने अपने झांसे में लिया और लाखों रुपये ठग लिए. संजीव को लॉटरी में कार जीतने और पुनित को मोबाइल खरीदने के नाम पर झांसे में लिया. दोनों से ठगों ने एक लाख चार हजार रुपए की ठगी की. इस संबंध में दोनों ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसको लेकर चुटिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

लॉटरी में कार जीतने का झांसा देकर ठग लिए 1 लाख रुपये
चुटिया साईं विहार कॉलोनी के रहने वाले संजीव कुमार को साइबर ठगों ने लॉटरी में कार जीतने का झांसा देकर उनसे एक लाख रुपए की ठगी कर ली. घटना सोमवार की है. संजीव ने पुलिस को बताया कि वे फिलिप कार्ड के जरीए ऑन लाइन खरीदारी की थी और सामान उनतक पहुंच भी गया था. उसके बाद उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आपने लक्की ड्रा में कार जीता है. कार लेने के एवज में उन्हें कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन और जीएसटी के नाम पर उनसे ठग ने अपने पंजाब एसबीआई के अमृतसर एसबीआई शाखा के खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर करवाया.

ये भी पढ़ें-रांचीः बेड़ो में ग्रामीणों को मिला उज्जवला योजना का लाभ, जल संरक्षण की दी गई जानकारी

मोबाइल खरीदने के नाम पर ठग लिया चार हजार
लोअर चुटिया निवासी पल्लव पुनित से साइबर ठग ने करीब चार हजार रुपए की ठगी कर ली. पुनित ने पुलिस को बताया कि वह अपना मोबाइल बेचने के लिए ओलेक्स में डाला था. इसी दौरान एक व्यक्ति ने फोन किया और फोन के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज को डाउनलोड करने के बाद ठग ने फोन से पुनित से ओटीपी नंबर लिया और उसके कुछ ही देर बाद पुनित के खाते से चार हजार रुपए की निकासी हो गई.

Intro:साइबर अपराधी इन दिनों तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। कभी वे फोन कर लकी ड्रा में इनाम के रूप में गाड़ी जीतने की बात कर झांसे में ले रहे हैं तो कभी मोबाइल फोन खरीदने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।ताजा मामला रांची के चुटिया इलाके का है जहां के रहने वाले संजीव कुमार और पल्लव पुनित को साइबर अपरधियो ने अपने झांसे में लिया और लाखों रुपये ठग लिए।संजीव को लॉटरी में कार जीतने का और पुनित को मोबाइल खरीदने के नाम पर झांसे में लिया। दोनों से ठगों ने एक लाख चार हजार रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में दोनों ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इधर, चुटिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना-1
लॉटरी में कार जीतने का झांसा देकर ठग लिए एक लाख
चुटिया साईं विहार कॉलोनी के रहने वाले संजीव कुमार को साइबर ठगों ने लॉटरी में कार जीतने का झांसा देकर उनसे एक लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना सोमवार की बतायी जा रही है। संजीव ने पुलिस को बताया कि वे फिलिप कार्ड के जरीए आन लाइन खरीदारी की थी। सामान उनतक पहुंच भी गया। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आपने लक्की ड्रा में कार जीता है। कार लेने के एवज में उन्हें कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन और जीएसटी के नाम पर उनसे ठग ने अपने पंजाब एसबीआई के अमृतसर एसबीआई शाखा के खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर करवाया। इसके बाद ठग उनसे
घटना-2
मोबाइल खरीदने के नाम पर ठग लिया चार हजार
लोअर चुटिया निवासी पल्लव पुनित से साइबर ठग ने करीब चार हजार रुपए की ठगी कर ली। पुनित ने पुलिस को बताया कि वह अपना मोबाइल बेचने के लिए ओलेक्स में डाला था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने फोन किया और फोन के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज को डाउनलोड करने के बाद ठग ने फोन से पुनित से ओटीपी नंबर लिया। कुछ ही देर में पुनित के खाते से चार हजार रुपए की निकासी हो गई।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.