ETV Bharat / state

Cyber Crime: रांची में 1 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिहार के युवक के खाते से उड़ाए थे 2 लाख 24 हजार

दुमका से सीआईडी की टीम ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी ने बिहार के रहने वाले एक युवक के खाते से 2 लाख 24 हजार रुपये उड़ा लिए थे. जिसके बाद उन्होंने साइबर थाना में मामले की शिकायत की थी.

cyber criminal arrested from Dumka
साइबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 12:47 PM IST

रांची: बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले संजय कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने 15 मई 2018 को फर्जी बैंक मैनेजर बनकर केवायसी अपडेट करने के नाम पर 2 लाख 24 हजार रुपये उड़ा दिए. इस मामले में उन्होंने साइबर थाना रांची में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद सीआईडी की टीम ने जांच शुरू की. सोमवार को सीआईडी की टीम ने छापेमारी कर दुमका से साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.


इसे भी पढे़ं: Cyber Crime: गुजरात पुलिस धनबाद पहुंची, 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार


गिरफ्तार साइबर अपराधी अनूप कुमार दत्त दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार अनूप ने हैदराबाद के लोगों के अकाउंट से भी पैसे उड़ाए थे. जिसके बाद हैदराबाद साइबर क्राइम थाना ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ दिनों पहले ही वो जमानत पर जेल से बाहर निकला था. पूछताछ में साइबर अपराधी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कई खुलासे किए हैं. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है.

साइबर अपराधी के पास से कई सामान बरामद

साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और दो सिम कार्ड बरामद किया है. सीआईडी के द्वारा हाल के दिनों में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है. साइबर अपराधी लगातार भोले-भाले लोगों के अकाउंट से अलग-अलग हथकंडे अपनाकर पैसे उड़ा रहे हैं. वहीं पुलिस भी लगातार इन साइबर अपराधियों पर नकेल कस रही है. कई साइबर अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं कई अपराधियों की तलाश जारी है.

रांची: बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले संजय कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने 15 मई 2018 को फर्जी बैंक मैनेजर बनकर केवायसी अपडेट करने के नाम पर 2 लाख 24 हजार रुपये उड़ा दिए. इस मामले में उन्होंने साइबर थाना रांची में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद सीआईडी की टीम ने जांच शुरू की. सोमवार को सीआईडी की टीम ने छापेमारी कर दुमका से साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.


इसे भी पढे़ं: Cyber Crime: गुजरात पुलिस धनबाद पहुंची, 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार


गिरफ्तार साइबर अपराधी अनूप कुमार दत्त दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार अनूप ने हैदराबाद के लोगों के अकाउंट से भी पैसे उड़ाए थे. जिसके बाद हैदराबाद साइबर क्राइम थाना ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ दिनों पहले ही वो जमानत पर जेल से बाहर निकला था. पूछताछ में साइबर अपराधी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कई खुलासे किए हैं. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है.

साइबर अपराधी के पास से कई सामान बरामद

साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और दो सिम कार्ड बरामद किया है. सीआईडी के द्वारा हाल के दिनों में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है. साइबर अपराधी लगातार भोले-भाले लोगों के अकाउंट से अलग-अलग हथकंडे अपनाकर पैसे उड़ा रहे हैं. वहीं पुलिस भी लगातार इन साइबर अपराधियों पर नकेल कस रही है. कई साइबर अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं कई अपराधियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.