ETV Bharat / state

जानिए पेट्रोल पंप कर्मचारी को आखिर इतना गुस्सा क्यों आया, कर दी ग्राहक की पिटाई - absconding ganja smuggler arrested

रांची में मंगलवार को तीन अलग-अलग घटनाओं को लेकर दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. पहली घटना रांची के हजारीबाग रोड के एमएम पेट्रोल पंप की है, जहां 8 रुपये के सिक्के को लेकर ग्राहक और नोजल मैन के बीच जमकर मारपीट हुई. दूसरी घटना में मधुकम की रहने वाली आशिका कुमारी से 12 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई. तीसरी घटना में पहाड़ी टोला से फरार गांजा तस्कर की गिरफ्तारी हुई.

Two rupee coin did not run at the petrol pump
पेट्रोल पंप पर नहीं चला दो रुपये का सिक्का
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Jul 14, 2021, 10:54 AM IST

रांची: राजधानी में मंगलवार को तीन अलग-अलग घटनाओं को लेकर दिन भर चर्चा होती रही है. पहली घटना रांची के हजारीबाग रोड के एमएम पेट्रोल पंप की है. जहां 8 रुपये के सिक्के को लेकर ग्राहक और नोजल मैन के बीच जमकर मारपीट हुई. तो दूसरी घटना में मधुकम की रहने वाली आशिका कुमारी से 12 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई. तीसरी घटना पहाड़ी टोला से फरार गांजा तस्कर की गिरफ्तारी की रही.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण CNG का रुख कर रहे ऑटो चालक, कम स्टेशन के कारण हो रही परेशानी


पेट्रोल पंप पर मारपीट

मंगलवार को रांची-हजारीबाग रोड के एमएम पेट्रोल पंप पर ग्राहक और नोजलमैन के बीच जमकर मारपीट हुई, दोनों के बीच विवाद 8 रुपये के सिक्के को लेकर शुरू हुआ. दरअसल ग्राहक नितेश कुमार 138 रुपये के पेट्रोल लेने के बाद 130 रुपये का नोट देने के बाद 8 रुपये का सिक्का दे रहा था. जिसे नोजलमैन ने लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो धीरे-धीरे बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई. नितेश के मुताबिक उसने नोजल मैन को 2 रुपये की तीन सिक्के और एक-एक रुपये के दो सिक्के दिए थे, जिसके बाद नोजल मैन भड़क गया और कहा नहीं लेंगे. इसके बाद उसने कहा 140 रुपये दो तुम्हे पैसे लौटाउंगा. इसी बात पर विवाद बढ़ गया. इस मामले को लेकर नितेश ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- 97 लाख की साइबर ठगी मामले में 3 और अपराधी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस के अधिकारी से की थी धोखाधड़ी

25 लाख का झांसा देकर ठगी

रांची के सुखेदवनगर थाना क्षेत्र से मधुकम की रहने वाली 15 साल की आशिका कुमारी से 12 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. आशिका को ठगों ने 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का झांसा देकर टैक्स के रूप में 12 हजार रुपया ऑनलाइन जमा करने के लिए कहा था. जिसके बाद उसने परिचितों से किसी तरह रुपये का जुगाड़ कर जमील अहमद नामक व्यक्ति के एसबीआई खाते में रुपये जमा कराए थे. आशिका को ठगी का तब एहसास हुआ जब ठगों के बताये तारीख पर रुपया उस तक नहीं पहुंचा और न ही कोई मैसेज आया. घटना के बाद आशिका और उसकी मां ने साइबर सेल को पूरी घटना की जानकारी दी. परिवार के मुताबिक आर्थिक तंगी से वे पहले ही जूझ रहे थे अब कर्ज के 12 हजार रुपये भी वापस करने पड़ेंगे.


फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार

सुखदेवनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को रातू रोड के पहाड़ी टोला में मकान से गांजा बरामदगी के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में फरार चल रहे सूरज कुमार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर खादगढ़ा सब्जी बाजार के समीप मकान से पकड़ा. सुखदेवनगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने बताया कि पिछले 21 मार्च को छापेमारी कर गांजा बरामद किया गया था. उस समय पुलिस ने सूरज की मां दुखो देवी को गांजा के साथ पकड़ा था. उन्होंने बताया कि उस समय सूरज मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया था जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

रांची: राजधानी में मंगलवार को तीन अलग-अलग घटनाओं को लेकर दिन भर चर्चा होती रही है. पहली घटना रांची के हजारीबाग रोड के एमएम पेट्रोल पंप की है. जहां 8 रुपये के सिक्के को लेकर ग्राहक और नोजल मैन के बीच जमकर मारपीट हुई. तो दूसरी घटना में मधुकम की रहने वाली आशिका कुमारी से 12 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई. तीसरी घटना पहाड़ी टोला से फरार गांजा तस्कर की गिरफ्तारी की रही.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण CNG का रुख कर रहे ऑटो चालक, कम स्टेशन के कारण हो रही परेशानी


पेट्रोल पंप पर मारपीट

मंगलवार को रांची-हजारीबाग रोड के एमएम पेट्रोल पंप पर ग्राहक और नोजलमैन के बीच जमकर मारपीट हुई, दोनों के बीच विवाद 8 रुपये के सिक्के को लेकर शुरू हुआ. दरअसल ग्राहक नितेश कुमार 138 रुपये के पेट्रोल लेने के बाद 130 रुपये का नोट देने के बाद 8 रुपये का सिक्का दे रहा था. जिसे नोजलमैन ने लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो धीरे-धीरे बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई. नितेश के मुताबिक उसने नोजल मैन को 2 रुपये की तीन सिक्के और एक-एक रुपये के दो सिक्के दिए थे, जिसके बाद नोजल मैन भड़क गया और कहा नहीं लेंगे. इसके बाद उसने कहा 140 रुपये दो तुम्हे पैसे लौटाउंगा. इसी बात पर विवाद बढ़ गया. इस मामले को लेकर नितेश ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- 97 लाख की साइबर ठगी मामले में 3 और अपराधी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस के अधिकारी से की थी धोखाधड़ी

25 लाख का झांसा देकर ठगी

रांची के सुखेदवनगर थाना क्षेत्र से मधुकम की रहने वाली 15 साल की आशिका कुमारी से 12 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. आशिका को ठगों ने 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का झांसा देकर टैक्स के रूप में 12 हजार रुपया ऑनलाइन जमा करने के लिए कहा था. जिसके बाद उसने परिचितों से किसी तरह रुपये का जुगाड़ कर जमील अहमद नामक व्यक्ति के एसबीआई खाते में रुपये जमा कराए थे. आशिका को ठगी का तब एहसास हुआ जब ठगों के बताये तारीख पर रुपया उस तक नहीं पहुंचा और न ही कोई मैसेज आया. घटना के बाद आशिका और उसकी मां ने साइबर सेल को पूरी घटना की जानकारी दी. परिवार के मुताबिक आर्थिक तंगी से वे पहले ही जूझ रहे थे अब कर्ज के 12 हजार रुपये भी वापस करने पड़ेंगे.


फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार

सुखदेवनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को रातू रोड के पहाड़ी टोला में मकान से गांजा बरामदगी के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में फरार चल रहे सूरज कुमार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर खादगढ़ा सब्जी बाजार के समीप मकान से पकड़ा. सुखदेवनगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने बताया कि पिछले 21 मार्च को छापेमारी कर गांजा बरामद किया गया था. उस समय पुलिस ने सूरज की मां दुखो देवी को गांजा के साथ पकड़ा था. उन्होंने बताया कि उस समय सूरज मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया था जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.